झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के इंटरमीडिएट परीक्षा 2012 ((साइंस, कॉमर्स और आर्टस)) का परिणाम 1 जून 2012 को घोषित कर दिया गया. वर्ष 2012 की इस परीक्षा में कुल 61.83 प्रतिशत छात्र सफल हुए. वर्ष 2011 की तुलना में इस बार 14.13 प्रतिशत छात्र अधिक पास हुए. इस वर्ष इंटर की परीक्षा में राज्य भर से तीनों संकाय से 3,32,590 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें कुल 207322 उत्तीर्ण हुए.
वर्ष 2012 के विज्ञान वर्ग (साइंस) में 48.37 प्रतिशत, कॉमर्स में 66.04 प्रतिशत और कला वर्ग में 71.09 प्रतिशत छात्र सफल हुए. जबकि वर्ष 2011 में इंटर साइंस में मात्र 33.70 प्रतिशत, कामर्स में 51.27 प्रतिशत और आर्टस में 58.14 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
परीक्षा परीणाम हेतु क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation