पश्चिम बंगाल कर्मचारी चयन आयोग (डब्लूबीएसएससी) ने वैज्ञानिक सहायक, सहायक मास्टर सहित अन्य 17 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 30 अगस्त 2016 तक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन भेज सकते हैं.
डब्लूबीएसएससी भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 17 पदों में से 01 पद वैज्ञानिक सहायक (भौतिकी) ग्रुप-बी के लिए, 01 पद वैज्ञानिक सहायक (बायोलॉजी) ग्रुप-बी के लिए, 01 पद वैज्ञानिक सहायक (सीरम विज्ञान) ग्रुप-बी के लिए , 04 पद वैज्ञानिक सहायक (विष विज्ञान) (समूह - बी) के लिए, 03 पद वैज्ञानिक सहायक (प्राक्षेपिकी) (समूह - बी) के लिए और 07 पद सहायक मास्टर / सहायक अध्यापिका (शारीरिक शिक्षा) (- बी ) के लिए आवंटित है.
पात्रता मानदंड: उपरोक्त पदों के पात्रता के विस्तृत जानकारी के लिए www.wbssc.gov.in पर विजिट करें जो की 27 जुलाई 2016 से उपलब्ध हो जाएगा.
पर या 30 से पहले अगस्त 2016
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन इस पत्ते पर भेज सकते हैं- पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल कर्मचारी चयन आयोग, मयूख भवन, 3 सरा तल, साल्ट लेक, कोलकाता-700091.
विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
| महत्पूर्ण लिंक | |
| विस्तृत अधिसूचना | Click Here scientific assistant
|
| अधिकारिक वेबसाइट |
|
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2016
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या : 08 / डब्लूबीएसएससी / 2016/09 / डब्लूबीएसएससी / 2016
आवेदन कैसे करें: पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन इस पत्ते पर भेज सकते हैं- पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल कर्मचारी चयन आयोग, मयूख भवन, 3 सरा तल, साल्ट लेक, कोलकाता-700091.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation