रक्षा मंत्रालय के तहत तटरक्षक बल, उत्तर पश्चिम क्षेत्र ने अनुबंध के आधार पर विद्युत फिटर और मोटर परिवहन चालक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार विज्ञापन की तिथि से 45 दिन (27 सितंबर 2016) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन न.: davp 10119/111/0020/1617
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन की तिथि से 45 दिन (27 सितंबर 2016) के भीतर.
तटरक्षक बल, उत्तर पश्चिम में रिक्तियों का विवरण:
• विद्युत फिटर - 02 पद
• मोटर परिवहन चालक - 01 पद
ग्रुप सी के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
विद्युत फिटर: उम्मीदवार मैट्रिक पास या समकक्ष हो और 01 साल के अनुभव के साथ सम्बंधित ट्रेड या आईटीआई में किसी मान्यता प्राप्त कार्यशाला से शिक्षुता पूरी की हो.
मोटर ट्रांसपोर्ट चालक: उम्मीदवार मैट्रिक पास हो या समकक्ष अर्हता प्राप्त की हो और उनके पास वैध एचएमवी / एलएमवी ड्राइविंग हो तथा मोटर वाहन ड्राइविंग में 02 साल का अनुभव होना चाहिए.
ग्रुप सी पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
कैसे ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के लिए:
पात्र उम्मीदवार विज्ञापन की तिथि से 45 दिन (27 सितंबर 2016) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और 'कमांडर, मुख्यालय, तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम), पोस्ट बॉक्स सं. 09, सेक्टर 11, गांधीनगर, गुजरात' के पते पर आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
यहां तटरक्षक बल, उत्तर पश्चिम भर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
महत्वपूर्ण लिंक | |
विस्तृत अधिसूचना | |
आधिकारिक वेबसाइट |
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन परीक्षा प्रश्नोत्तरी देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation