रेलवे भर्ती सेल, दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने 968 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पद के लिए योग्य पात्र निर्धारित प्रारूप में 31 जुलाई 2013 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं.
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे भारत में मौजूद 17 रेलवे ज़ोन में से एक है. इसका मुख्यालय बिलासपुर में है और नागपुर क्षेत्र, दक्षिणपूर्व रेलवे का पुनर्गठित बिलासपुर क्षेत्र और नया रायपुर क्षेत्र इसके अंतर्गत आते हैं. यह जोन पहले दक्षिण-पूर्व रेलवे का भाग था. इस जोन का उद्घाटन 20 सितम्बर 1998 को हुआ था और 5 अप्रैल 2003 को इसे देश को समर्पित किया गया था.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
• आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2013
• दूर-दराज के क्षेत्रों से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2013
रिक्तियों का विवरण
पद का नाम: पे बैंड-1
पदों की कुल संख्या: 968 पद
आयु सीमा
• अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 1 जुलाई 2013 को आयु 33 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए जिसमें 18 + 3 वर्षों का अधिकतम सैन्य अनुभव होना चाहिए.
• अजा/जजा अभ्यर्थियों के लिए 1 जुलाई 2013 को आयु 38 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए जिसमें 18 + 3 वर्षों का अधिकतम सैन्य अनुभव होना चाहिए.
• अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1 जुलाई 2013 को आयु 36 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए जिसमें 18 + 3 वर्षों का अधिकतम सैन्य अनुभव होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
• मैट्रिक या समकक्ष या उच्चतर शिक्षा प्राप्त.
• 15 वर्ष की नियमित नौकरी का अनुभव प्राप्त पूर्व सैनिक और उसके साथ थलसेना दर्जा-I प्रमाणपत्र या समकक्ष योग्यता.
वेतनमान
रु. 5200-20200 + ग्रेड पे रु. 1800
चयन प्रक्रिया
• अभ्यर्थियों का चुनाव आवेदनों की जांच के आधार पर होगा और किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा, साक्षात्कार या शारीरिक परीक्षण नहीं होगा.
• पूर्व सैनिकों के पैनल का गठन केवल सैन्य सेवा की अवधि और मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा.
• पैनल में शामिल अभ्यर्थियों का चिकित्सीय वर्गीकरण के आधार पर मेडिकल फिटनेस परीक्षण किया जायेगा. जिसके बाद उनकी नियुक्ति इन्ही चिकित्सीय वर्गों में मौजूद रिक्ति के आधार पर की जाएगी.
• पैनल में अजा/जजा/अपिव वर्ग की नियुक्ति उनके कोटे के आधार पर समायोजित होगी.
आवेदन कैसे करें
• योग्य पूर्व सैनिक निर्धारित प्रारूप, जैसा की अधिसूचना में बताया गया है, में आवेदन कर सकते हैं या वेबसाइट से प्रारूप डाउनलोड भी कर सकते हैं: http://www.secr.indianrailways.gov.in
• फॉर्म पूरी तरह से भर कर अभ्यर्थी उसमें अपनी पासपोर्ट आकर की फ़ोटो चस्पा करेंऔर अपने हस्ताक्षर कर किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराएं. प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियाँ, दो स्व-पता लिखे और डाक-टिकट लगे लिफ़ाफ़े फॉर्म के साथ एक अन्य लिफ़ाफ़े में रखकर, जिसपर लिखा हुआ हो “रोजगार सूचना संख्या.P/SECR/RRC/ESM/02/2013, पे बैंड-1 पद पर रु.1800 ग्रेड पे के साथ पूर्व सैनिक कोटे में भर्ती के लिए”, भेजें.
• आवेदन इस पते पर पहुँचने चाहिए “उप-मुख्य व्यक्तिगत अधिकारी(भर्ती), रेलवे भर्ती सेल, दक्षिण पूर्वमध्य रेलवे, आर.टी.एस. कालोनी, निकट केंद्रीय विद्यालय, बिलासपुर-495004 (छत्तीसगढ़)”.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation