नगर निगम भर्ती बोर्ड ने सफाई कर्मियों के विभिन्न 40000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पद हेतु पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित 19 अक्तूबर, 2015 तक आवेदन भेज सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 19 अक्तूबर, 2015
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: माध्यमिक स्तर (8 वीं कक्षा) पास.
श्रेणीवार निर्धारित आरक्षण:
सामान्य वर्ग – 15712 सीटें
पिछड़ा वर्ग – 13270 सीटें
अनुसूचित जाति – 6351 सीटें
अनुसूचित जनजाति – 2467 सीटें
महिला वर्ग – 2200 सीटें
अन्य आरक्षण:
विकलांग व्यक्ति/ स्वतंत्रता सेनानी/ भूतपूर्व सैनिक – 02 अंक
एनसीसी का बी प्रमाणपत्र – 01 अंक
05 से अधिक जिलों हेतु दावेदारी – 03 अंक
चयन प्रक्रिया:
लिखित परीक्षा के आधार पर अन्य आरक्षणों का ध्यान रखते हुए मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
वेतनमान: रुपये 18200/- एवं अन्य भत्ते/ ग्रेड वेतन रुपये 2100/-
आयु सीमा:
सामान्य – 01 जुलाई, 2015 को 18 वर्ष से 40 वर्ष.
उ.प्र. के अनुजा./ अनुजनजा./ अपिव./ ख़िलाड़ी/ कर्मचारी - अधिकतम आयु में 05 वर्ष की छूट.
परीक्षा के सम्बन्ध में अन्य महत्त्वपूर्ण सूचनाएं:
1. आवेदक एक से अधिक (अधिकतम 10) जिलों हेतु आवेदन दे सकते हैं.
2. आवेदक को आवेदित जिले में ही परीक्षा देनी होगी.
3. एक से अधिक जिलों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा में 3 अंकों की छूट मिलेगी.
4. एक से अधिक जिलों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की परीक्षाओं के बीच 10-12 दिनों का अन्तराल रखा जायेगा.
5. परीक्षा की तिथि और केंद्र की सूचना अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से प्राप्त होगी.
6. ई-प्रवेश पत्र नगर निगम भर्ती बोर्ड की वेबसाइट nnbb.in पर उपलब्ध होगा.
लिखित परीक्षा – योजना एवं पाठ्यक्रम:
परीक्षा का प्रकार – वस्तुनिष्ठ
परीक्षा का स्तर – 8वीं कक्षा
समय - 120 मिनट (02 घंटे)
प्रश्न सं.- कुल 200 प्रश्न
कुल अंक – 100 अंक
विषयानुसार अंक:
सामान्य हिंदी – 25 अंक
गणित – 10 अंक
सामाजिक विषय – 15 अंक
सामान्य ज्ञान – 50 अंक
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित 19 अक्तूबर, 2015 तक आवेदन नगर निगम भर्ती बोर्ड, उत्तरप्रदेश को भेज सकते हैं.
नगर निगम भर्ती बोर्ड, उत्तरप्रदेश द्वारा 40000 सफाई कर्मियों के पद पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी
नगर निगम भर्ती बोर्ड ने सफाई कर्मियों के विभिन्न 40000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation