नेवल डोकयार्ड मुंबई एनडी (एमबीआई) ने ट्रेडस्मैन के 548 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उपरोक्त पद के लिए इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर 14 सितंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- पंजीकरम प्ररारंभ होने की तिथि: 30 अगस्त 2014
- पंजीकरण समाप्त होने की तिथि: 14 सितंबर 2014
पदों का विवरण
ट्रेडस्मैन: 548
पे स्केल
पे बैंड 5200-20200 +जीपी 1800
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा
18-25 years
18-25 वर्ष
आवेदन कैसे करें
इच्चुक और अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर एनडी (एमबीआई) की वेबसाइट www.godiwadabhartee.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation