नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) ने कैंपस निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक, एस्टेट इंजीनियर और कंप्यूटर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 04 अक्तूबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तारीख
• रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख : 04 अक्तूबर 2013
पदों का विवरण
• कैंपस निदेशक : 03 पद
• उप निदेशक (वित्त एवं लेखा) : 04 पद
• सहायक निदेशक : 06 पद
• एस्टेट इंजीनियर : 08 पद
• कंप्यूटर इंजीनियर : 05 पद
पदों की कुल संख्या : 26 पद
वेतनमान
• कैंपस निदेशक : रु. 25 लाख प्रति वर्ष
• उप निदेशक (वित्त एवं लेखा) : पीबी-3, रु.15600-39100 + ग्रेड वेतन रु. 6,600/-
• सहायक निदेशक : पीबी-2, रु.9300-34800 + ग्रेड वेतन रु. 4600/-
• एस्टेट इंजीनियर : पीबी-2, रु.9300-34800 + ग्रेड वेतन रु. 4600/-
• कंप्यूटर इंजीनियर : रु.35000/- प्रति माह
आयु-सीमा :
• कैंपस निदेशक : न्यूनतम 45 वर्ष - अधिकतम 55 वर्ष
• उप निदेशक (वित्त एवं लेखा) : न्यूनतम 30 वर्ष - अधिकतम 45 वर्ष
• सहायक निदेशक : न्यूनतम 25 वर्ष - अधिकतम 40 वर्ष
• एस्टेट इंजीनियर : न्यूनतम 21 वर्ष - अधिकतम 35 वर्ष
• कंप्यूटर इंजीनियर : न्यूनतम 25 वर्ष - अधिकतम 40 वर्ष
शैक्षिक योग्यता
• कैंपस निदेशक : स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष और साथ में 20 वर्ष का प्रशासनिक/शैक्षणिक/प्रबंधकीय अनुभव.
• उप निदेशक (वित्त एवं लेखा) : इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स से कॉस्ट अकाउंटेंट या इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से चार्टर्ड अकाउंटेंट.
• सहायक निदेशक : किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री और साथ में सरकारी संगठनों में 5 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव.
• एस्टेट इंजीनियर : किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय/संस्थान से बीई (सिविल इंजीनियरिंग) और साथ में 3 वर्ष का अनुभव.
• कंप्यूटर इंजीनियर : कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीई/बीटेक (इंजी.) या किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय/संस्थान से 60% अंकों के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर डिग्री.
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना है. लिंक नीचे दिया गया है.
लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन करें तथा निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन-पत्र पूरी तरह से भरें. आवेदन-पत्र नीचे उल्लिखित पते पर 04 अक्तूबर 2013 से पूर्व भेज दें.
रजिस्ट्रार
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
एनआईएफटी कैंपस, हौज खास
निकट गुलमोहर पार्क
नई दिल्ली – 110016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation