पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापट्टनम सिविलियन मोटर ड्राइवर (ओ जी) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करती है. योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर 2013 से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. पूर्वी नौसेना कमान, भारतीय नौसेना के तीन बड़ी शाखाओं में से एक है. इसका मुख्यालय विशाखापट्टनम में है. विशाखापट्टनम के अलावा यह कोलकाता से भी अपना काम करता है. यह भारत में सबसे बड़ी और सबसे पहली नेवल कमांड है.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2013
रिक्तियों का ब्यौरा
• पद का नाम: सिविलियन मोटर ड्राइवर (ओ जी)
• पदों की कुल संख्या : 35
आयु सीमा
• उम्मीदवार की उम्र 31 जुलाई 2013 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
• नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
• उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
• उम्मीदवार के पास भारी मोटर वाहन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
• उम्मीदवार को भारी मोटर वाहन के चालन का कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए.
वेतनमान: ( पीबी-1 ) रुपये 5200-20200 + ग्रेड वेतन रुपये 1900/-
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार / स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
• इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना में दिए गए निर्धारित आवेदन प्रारूप को भरकर एप्लाई कर सकते हैं.
• फार्म भरकर इसके साथ एफिक्स फोटो, उम्र से जुड़ी प्रतियां, जाति, शैक्षिक, तकनीकी और अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें और ''फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (सी आर सी के लिए), मुख्यालय, पूर्वी नौसेना कमान, नेवल बेस, अर्जुन ब्लॉक, सेकंड फ्लोर, विशाखापट्टनम- 530 014 (आंध्र प्रदेश)'' पते पर 30 नवंबर 2013 से पहले पहुंचाएं.
• आवदेन लिफाफे पर " _____ के पद के लिए आवेदन" के रूप में शीर्षक लिखा जाना जरूरी है. इसके अलावा श्रेणी " __ " (जैसे कि SC/ST/OBC/UR/Ex-Serviceman) भी जरूर लिखें.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation