आर्मी भर्ती रैली जो 07 अक्टूबर को बेलगाम में होने वाली थी, अब उसे स्थगित कर दिया गया है. उक्त आर्मी रैली के अंतर्गत तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अब नई तिथि के लिए इन्तजार करना होगा हालाँकि अभी तक भारतीय सेना की ओर नई तिथि के बारे में अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना 07 अक्टूबर से बेलगाम में भर्ती रैली आयोजित करने वाली थी. कर्नाटक के 06 जिलों बेलगाम, रायचूर, बीदर, कोप्पल, गुलबर्गा और यादगीर के लिए यह रैली यादगीर में आयोजित किया जाना था. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी थी और इसमें भारी संख्या में उम्मीदवार हिस्सा लेने वाले थे.
भर्ती अभियान में सैनिक जीडी, सैनिक टेक, सैनिक सीएलके / एसकेटी, टीडीएन 10 वीं और 8 वीं और एन ए / एनएवीइटी के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित किया जाना था. हालांकि वास्तव में अभी तक इस संबंध में सही पता नहीं चल पाया है, लेकिन सीईई के लिए कोई परिवर्तन अभी तक नहीं कहा गया है. कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 23 अक्टूबर 2016, 27 नवंबर 2016 29 जनवरी 2017 को आयोजित किया जाना तय है.
महत्वपूर्ण नोट: उम्मीदवारों को रैली के बारे में किसी भी अपडेट की जानकारी के लिए यह आवश्यक है कि वे भारतीय सेना के आधिकारिक पोर्टल के संपर्क में रहे और इस संबंध में किसी भी नकली अलर्ट और अपडेट का शिकार होने से बचना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation