भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा, 2014 जुलाई/अगस्त 2014 में आयोजित की जा रही है. आवेदन जमा करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पहले ही 26 मई 2014 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2014 है. लिपिक संवर्ग में 5092 सहायकों के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
परीक्षा का स्वरूप
वस्तुनिष्ठ परीक्षा
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न सम्मिलित होंगें जिनमें (i) सामान्य सचेतना (ii) सामान्य अंग्रेज़ी (iii) परिणामात्मक योग्यता (iv) तर्क शक्ति (v) विपणन कार्य में क्षमता / कंप्यूटर ज्ञान शामिल होगा. वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं के प्रश्न सामान्य अंग्रेज़ी को छोड़कर दो भाषाओँ हिंदी और अंग्रेजी में होगा. प्रत्येक अनुभाग 40 अंक का होगा. इन वस्तुनिष्ठ प्रकार की कुल 200 अंकों की जाँच परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जायेगा. वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काट लिया जायेगा. उम्मीदवारों को प्रत्येक वस्तुनिष्ठ परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा.
साक्षात्कार
वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को संबंधित श्रेणियों में उनके अंकों के आधार पर अवरोही क्रम के अनुसार रखा जायेगा. मेरिट में पर्याप्त उच्च स्थान वाले उम्मीदवारों को, प्रत्येक रिक्ति के लिए अधिकतम 3 उम्मीदवारों के अनुपात में जो रिक्त पदों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. Jagranjosh.com उम्मीदवारों को अच्छे अंक हासिल करने में उनकी मदद करने के क्रम में सुझावों और रणनीतियों के साथ सहायता करने हेतु आगे आ गया है. Jagranjosh.com एक सर्वश्रेष्ठ गंतव्य हैं, जहाँ पर उम्मीदवारों को सभी बैंकिंग परीक्षाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे अधिसूचनाएं, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, मॉडल अभ्यास सेट, ऑनलाइन परीक्षण, ई-बुक आदि उपलब्ध कराये जाते हैं. Jagranjosh.com के बैंकिंग विशेषज्ञ संबंधित प्रत्येक सामग्री उचित अवयवों को मिलाकर, परीक्षा की आवश्यकता की उचित समझ के उपरांत प्रस्तुत करते हैं. यहाँ एसबीआई क्लर्क परीक्षा, 2014 के सभी अनुभागों से संबंधित कुछ सुझाव और रणनीतियां दी जा रही हैं.
उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सभी अनुभागों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक लाने होंगे.
सामान्य अंग्रेजी: सुझाव
सामान्य अंग्रेजी खंड एसबीआई क्लर्क परीक्षा, 2014 में एक रोचक एवं साथ ही अधिक अंक दिलाने वाले अनुभागों में से एक हैं.
इस खंड को हल करने के लिए, उम्मीदवारों को व्याकरण के नियमों का अच्छा ज्ञान एवं सही परिप्रेक्ष्य मंि इनका सही उपयोग करना आना चाहिए. अतः अच्छे अंक लाने के लिए अपनी अंग्रेजी शब्दावली को मजबूत करने की आवश्यकता हैं. इस अनुभाग में सामान्यतया गद्यांश आधारित प्रश्न, वाक्य में सामान्य त्रुटि, रैपिड फिलर्स, क्लोज टेस्ट, विलोम शब्द और समानार्थी शब्द आदि शामिल हैं.
मात्रात्मक अभिवृत्ति: सुझाव
मात्रात्मक अभिवृत्ति के प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक अध्याय में लागू होने वाले मूल नियमों का पता होना चाहिए. सूत्रों को समझने और उनके अनुप्रयोग का पता होने से कई प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलती हैं. मूल गणना और सन्निकटन अवधारणा मजबूत की जानी चाहिए क्योंकि इससे सीधे सही विकल्प को चुनने में मदद मिलती हैं. प्रश्नों को हल करने में गति पर ध्यान देना संख्यात्मक क्षमता खंड को हल करने के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता है.
तर्कशक्ति योग्यता: सुझाव
तर्कशक्ति खंड की तैयारी के लिए, उम्मीदवार को मानसिक सतर्कता और तार्किक कौशल की आवश्यकता हैं. इसके लिए पिछले एक वर्ष के प्रश्न - पत्र से पहले प्रश्न की प्रकृति को समझने की जरूरत है और स्वयं को त्वरित ढंग से प्रश्नों को हल करने के लिए तैयार करने हेतु समय प्रबंधन के कौशल का विकास करने की आवश्यकता हैं.
पिछले वर्षों और मॉडल प्रश्न पत्रों का अधिक से अधिक अभ्यास उपयोगी हो सकता हैं. इस खंड में प्रश्न वर्बल एवं नॉन वर्बल तर्क, सादृश्यता, आगत-निर्गत, वर्गीकरण, न्याय, अनुमान आदि से पूछे जाते हैं.
विपणन और कंप्यूटर ज्ञान: सुझाव
यह एसबीआई क्लर्क परीक्षा प्रश्न पत्र की अधिक अंक प्रदान करने वाले खण्डों में से है. इस खंड की तैयारी करने हेतु उम्मीदवारों को विपणन और कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए. कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्नों के लिए कंप्यूटर, नेटवर्किंग, इंटरनेट, और संचार के मूलभूत ज्ञान की आवश्यकता हैं साथ ही इसी क्षेत्र में हो रहे नए शोध का भी ज्ञान आवश्यक हैं. इस खंड में शामिल विषयों में कंप्यूटर के घटक, भाषा, संचालन, नेटवर्किंग आदि शामिल हैं.
विपणन से विषयों में बैंकिंग नीति, मूल संकल्पना (विपणन के ‘5 पी’ और विपणन के ‘7 एस’), उत्पाद जीवन चक्र, संगठन के विकास मंच, विभाजन, स्थिति और लक्ष्य आदि शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation