महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (महावितरण या महाडिस्कॉम) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. महावितरण चीन के स्टेट ग्रिड कॉरपोरेशन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा विद्युत वितरण कंपनी है. यह मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में विद्युत वितरण काम देखता है, जहां बेस्ट, टाटा पावर और रिलायंस एनर्जी जैसे वितरक हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रारंभिक तिथि- 20 सितंबर 2013
ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि- 10 अक्टूबर 2013
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख - नवंबर 2013 का दूसरा सप्ताह
पदों का विवरण
पदों के नाम
1.वरिष्ठ प्रबंधक (F&A): 7 पद
2.उप मुख्य औद्योदिक संपर्क अधिकारी- 3 पद
3.सिस्टम एनालिस्ट- 2 पद
4.प्रोग्रामर- 2 पद
5.असिसटेंट प्रोग्रामर- 107 पद
6.जूनियर असिसटेंट प्रोग्रामर- 8 पद
7.जूनियर इंजीनियर (Dist.): 374 पद
8.सब इंजीनियर (Dist.): 170 पद
9.असिसटेंट डायरेक्टर (V&S): 1 पद
10.विजीलेंस ऑफिसर- 2 पद
11. जूनियर लॉ ऑफिसर- 1 पद
कुल पदों की संख्या- 680 पद
उम्र सीमा
पद क्रम संख्या 1, 2, 3, 4, 9 & 10 के उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
पद क्रम संख्या 5, 6, 7, 11 & 12 के उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
पद क्रम संख्या 8 के उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में ढ़ील दी जा सकती है.
शैक्षिक योग्यता
1.वरिष्ठ प्रबंधक (F&A): CA/ICWA
2.उप मुख्य औद्योगिक संपर्क अधिकारी- इंडस्ट्रियल रिलेशन विषय के साथ स्नातक या डिप्लोमा.
3.सिस्टम एनालिस्ट- कंप्यूटर या आईटी या कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग में बैचलर स्नातक या एमसीए की डिग्री हो
4.प्रोग्रामर- कंप्यूटर या आईटी या कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग में बैचलर स्नातक या एमसीए की डिग्री हो.
5.असिसटेंट प्रोग्रामर- कंप्यूटर या आईटी या कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग में बैचलर स्नातक या एमसीए की डिग्री हो.
6.जूनियर असिसटेंट प्रोग्रामर- बीएससी ( आईटी) या बीएससी ( कंप्यूटर या कंप्यूटर साइंस) या एमसीएस या एमसीएम या एमएससी ( कंप्यूटर साइंस) की डिग्री हो.
7.जूनियर इंजीनियर (Dist.): बीई ( इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एंड पावर इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी).
8.सब इंजीनियर (Dist.): इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
9. असिसटेंट डायरेक्टर (V&S): लॉ में डिग्री या निजी प्रबंधन
10.विजीलेंस ऑफिसर- लॉ में डिग्री या निजी प्रबंधन
11. जूनियर लॉ ऑफिसर- लॉ में डिग्री
आवेदन शुल्क
आरक्षित वर्ग के लिए- 250 रुपया + बैंक फीस के तौर पर 10 रुपया
सामान्य वर्ग के लिए- 500 रुपया + बैंक फीस के तौर पर 10 रुपया
वेतन
पद संख्या 1, 2, और 9 के लिए- Rs.25380-975-30255-1105-54565
पद संख्या 4 के लिए- Rs.19810-780-23710-845-43990
पद संख्या 5, 7 के लिए- Rs.15285-670-18635-705-36965
पद संख्या 6, 12 के लिए- Rs.14225-670-17575-705-35905
पद संख्या 8 के लिए- Rs.11600-520-14200-540-19600-565-32030
पद संख्या 10 के लिए- Rs.21170-845-25395-900-47895
पद संख्या 11 के लिए- Rs.17090-670-20440-705-37360
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
www.mahadiscom.in वेबसाइट पर जाकर 20 सितंबर 2013 से 10 अक्टूबर 2013 के बीच ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है. इसके अलावे आवेदन देने का कोई और तरीका मान्य नहीं होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation