इग्नू और डोएक में समझौता
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय और डोएक के साथ समझौता किया है। इसके तहत इगनू और एमआईसीटी मिलकर आईटी मास लिटरेसी वर्कशाप का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में करेंगे, जिसमें छात्रों को इंफॉरमेशन टेकनेलॉजी का दैनिक जीवन में कैसे उपयोग किया जाए, जिसके बारे में बताया जाएगा। इगनू इस तरह के प्रोग्राम देश भर में चलाएगा। इगनू विश्वविद्यालय के छात्र, शोधकर्ता अब कैंपस और कैंपस के बाहर दोनों जगह ई-जनरल, ई-रिसोर्स, ई-बुक देख सकते हैं। इस सुविधा को रिमोट एक्सेस टू-ई रिसोर्स के नाम से जाना जाता है।
सेना के जवानों को फॉरेंसिक ज्ञान
सेना के जवानों को दिल्ली विश्वविद्यालय फॉरेंसिक साइंस के गुण सिखाएगा। डीयू के खालसा कॉलेज का फॉरेंसिक विभाग सेना के जवानों को फॉरेंसिक साइंस की ट्रेंनिंग देगा। यह प्रशिक्षण तीन महीने चलेगा। इसके बाद तीन-तीन महीनों के अंतराल में इस प्रोग्राम को चलाया जाएगा। प्रोग्राम के दौरान जवानों को फॉरेंसिक बैलिस्टिक (किस बंदूक से हमला किया गया), क्राइम सीन, विस्फोटक, ड्रग्स, साइबर क्राइम की ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे सेना को काफी लाभ पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
ऑनलाइन होगा पीजी एंट्रेस टेस्ट
मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेस टेस्ट (एनईईटी) को ऑनलाइन बनाने की तैयारी चल रही है। इस वर्ष पहला टेस्ट होने की संभावना है। पहले वर्ष सुपर स्पेशियलिटी और पीजी कोर्सो के लिए होने वाले एनईईटी को ऑनलाइन किया जाएगा।
सीबीएससी तैयार करेगा युवा वैज्ञानिक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देश भर में विज्ञान प्रदर्शनियां लगाने की योजना बनाई है। बोर्ड का मकसद है कि इन प्रदर्शनियों के माध्यम से छात्रों में विज्ञान और तकनीक की समझ विकसित करने के साथ उनके अंदर नए-नए आविष्कार करने की रुचि पैदा की जाए। विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों की रुचि कम हो रही है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। प्रदर्शनियां अगस्त माह में क्षेत्रीय स्तर पर फिर सितंबर और अक्टूबर में राष्ट्रीय स्तर पर लगायी जाएंगी।
जोश डेस्क
यूज अपडेट
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय और डोएक के साथ समझौता किया है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation