उत्तर प्रदेश जल निगम ने नियमित क्लर्क और स्टेनो ग्रेड-IV के 398 पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन संस्थान के अधिकारिक वेबसाइट http:upjn.org/. के माध्यम से 11 जुलाई 2016 तक कर सकते है.
उत्तर प्रदेश जल निगम भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 398 पदों में से 335 पद नियमित क्लर्क के लिए और 63 पद स्टेनो ग्रेड-IV के लिए आवंटित है.
नियमित क्लर्क पद के लिए पात्रता: माध्यमिक शिक्षा परिषद् यू पी की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए जिसमे कंप्यूटर साइंस एक अतिरिक्त विषय के रूप में होनी चाहिए. साथ ही हिंदी में कंप्यूटर पर टाइपिंग गति 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. कंप्यूटर प्रचालन में सी सी सी प्रमाणपत्र होनी चाहिए.
स्टेनो ग्रेड-IV पद के लिए पात्रता: हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट के साथ ही निर्धारित 05 मिनट की डिक्टेशन को 40 मिनट में कंप्यूटर पर टंकण करना होगा.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तिथि: 21-06-2016
ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तिथि: 11-07-2016
चालान द्वारा आवेदन शुल्क बैंक में भुगतान करने की अंतिम तिथि: 12-07-2016
आवेदन शुल्क: ऑनलाइन आवेदन भुगतान के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भुगतान गेटवे द्वारा किया जा सकेगा.
सामान्य-रुपया 600+ बैंक शुल्क अतिरिक्त
अन्य पिछड़ा वर्ग- रुपया 600+ बैंक शुल्क अतिरिक्त
अनुसूचित जाति- रुपया 300+ बैंक शुल्क अतिरिक्त
अनुसूचित जनजाति- रुपया 300+ बैंक शुल्क अतिरिक्त
विकलांग जन –रुपया 000 + बैंक शुल्क अतिरिक्त
आयु सीमा: (आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2016)
उम्र सीमा 18-40 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें: इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन संस्थान के अधिकारिक वेबसाइट http:upjn.org/. के माध्यम से 11 जुलाई 2016 तक कर सकते है. शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 12-07-2016 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation