संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रोफेसर सहित विभिन्न 38 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. पात्र उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं: 13/2015
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन आरंभ होने की तिथि: 10 अक्टूबर 2015
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2015
जमा किये गए आवेदन के प्रिंटिंग की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2015
रिक्तियों का विवरण
प्रोफेसर (अर्थशास्त्र): 01 पद
सहायक प्रोफेसर (सर्जरी): 10 पद
सहायक प्रोफेसर (फिजिकल मेडिसिन और पुनर्वास): 09 पद
सहायक विधान परामर्शदाता (कन्नड़): 01 पद
समुद्री सर्वेयर-सह उप महानिदेशक (तकनीकी): 15 पोस्ट
पशु चिकित्सा अधिकारी: 02 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता
प्रोफेसर (अर्थशास्त्र): अर्थशास्त्र में पीएच.डी. के साथ एक प्रख्यात विद्वान होना चाहिए.
शेष पदों हेतु शैक्षिक योग्यता के जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.
आयु सीमा:
प्रोफेसर (अर्थशास्त्र), समुद्री सर्वेयर-सह उप महानिदेशक (तकनीकी): 50 साल
सहायक प्रोफेसर (सर्जरी), सहायक प्रोफेसर (फिजिकल मेडिसिन और पुनर्वास): 40 साल
सहायक विधान परामर्शदाता (कन्नड़): 43 साल
पशु चिकित्सा अधिकारी: 35 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2015 तक संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक http://www.upsconline.nic.in पर जाकर इन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation