हायर एजुकेशन की चाहत हर युवाओं को होती है, लेकिन इसमें से कुछ स्टूडेंट्स ही सपने को साकार कर पाते हैं। यदि आपकी रुचि लीगल फिलॉसफी में है और विदेश में इस पर रिसर्च करना चाहते हैं, तो नीदरलैंड की तिलबर्ग यूनिवर्सिटी बेहतर विकल्प हो सकता है। यह यूनिवर्सिटी इस विषय से संबंधित रिसर्च के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप की सुविधा भी देती है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2010 है।
क्या है खासियत
नीदरलैंड की तिलबर्ग यूनिवर्सिटी मुख्य रूप से हायर एजुकेशन के लिए जानी जाती है। यहां स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 12 हजार है, जिसमें लगभग 7 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं। यूनिवर्सिटी डच और इंग्लिश भाषा में प्रोग्राम चलाती है। रिसर्च और एजुकेशन दोनों क्षेत्रों में इसका योगदान है। संयुक्त राष्ट्रसंघ के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, प्रिंस विलियम-एलेक्जेंडर आदि यहां के छात्र रह चुके हैं।
लीगल फिलॉसफी
कानून के सिद्धांत और दर्शन को लीगल फिलॉसफी या न्यायशास्त्र (ज्यूरिसप्रूडेंस) कहते हैं। लीगल फिलॉसफर को लॉ की प्रकृति, लीगल रीजनिंग, लीगल सिस्टम और इंस्टीट्यूशन को अच्छी तरह समझना होता है। आधुनिक न्यायशास्त्र का अध्ययन 18वीं शताब्दी में शुरू हुआ, जो मुख्य रूप से लॉ ऑफ नेचर, सिविल लॉ और लॉ ऑफ नेशन पर आधारित था। तिलबर्ग यूनिवर्सिटी की डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी पीएचडी की डिग्री देगी, जिसकी अवधि 3-4 वर्ष होगी।
सुविधा
यदि सफल कैंडिडेट को 3 वर्ष के लिए पीएचडी करने का मौका मिल रहा है, तो पहले वर्ष में 2.042 यूरो प्रति महीने मिलेगा। बाकी के दो वर्षो में 2.492 यूरो प्रति महीने दिया जाएगा। वहीं यदि आप चार वर्षीय पीएचडी कोर्स कर रहे हैं, तो 2.612 यूरो प्रति महीने दिया जाएगा। एप्लिकेंट की एकेडमिक डिग्री और योग्यता के आधार पर डिपार्टमेंट पीएचडी ड्यूरेशन तय करता है।
योग्यता
कैंडिडेट के पास फिलॉसफी या लॉ में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और रिसर्च एन्वॉयरनमेंट में रुचि रखता हो।
आवेदन
आवेदन के साथ अपनी रुचि का भी अवश्य जिक्र करें।
1-2 हजार शब्दों में रिसर्च प्रपोजल भेजें, जिसमें आप इस क्षेत्र में रिसर्च क्यों करना चाहते हैं, का उल्लेख करें।
बायोडाटा
एकेडमिक सर्टिफिकेट्स की कॉपी
आपने जो भी कोर्स किया है, उसके सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि, जिसमें ग्रेड बताया गया हो।
रिकमंडेशन लेटर
डेडलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2010 है। आप अपने पत्र में वैकेंसी नंबर 500.10.02 जरूर लिखें। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट देखें- www.tilburguniversity. nl
किसी प्रकार की इन्क्वायरी के लिए प्रोफेसर हांस लिंडल को मेल करें- lindahl@uvt.nl
आप आवेदन इस पते पर भी भेज सकते हैं- पीएचडी पोजिशन सर्च कमिटी पी ऐंड ओ, डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी तिलबर्ग यूनिवसिर्टी, वारनडीलान 2,पी.ओ. 90153, 5000 एलई तिलबर्ग, नीदरलैंड
एस. शर्मा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation