1. हाल ही में आवर्त सारणी में तीन नए तत्वों 110, 111, 112 के नाम व संकतों को स्वीकृत किया गया है। इन नए तत्वों के संकेत क्रमश: कौन से हैं?
(क) डीएस, आरजी, सीपी
(ख) डीएस, आरजी, सीएन
(ग) डीपी, आरजी, सीएन
(घ) डीएस, आरपी, सीएन
2. वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने ऐसी वैक्सीन विकसित की है, जो सभी फ्लू के संक्रमण से जीवन भर छुटकारा दिला सकती है। यह वैक्सीन कौन सी है?
(क) फ्लू वी
(ख) फ्लू वाई
(ग) फ्लू एक्स
(घ) फ्लू जेड
3. 10 वषरें के दौरान लाखों कम्पाउंड की जांच परख के बाद अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम मधुमेह के इलाज हेतु ऐसी दवा विकसित कर रही है, जिसे इंजेक्शन के बजाय गोली के रूप में दिया जा सकता है। यह बहुप्रतीक्षित दवा किस संस्थान की अगुवाई में विकसित हो रही है?
(क) ऑस्ट्रेलिया स्थित कर्टिन यूनिवर्सिटी
(ख) ब्रिटेन स्थित कर्टिन यूनिवर्सिटी
(ग) जर्मनी स्थित कर्टिन यूनिवर्सिटी
(घ) जापान स्थित कर्टिन यूनिवर्सिटी
4. न्यूयार्क स्थित स्टोनी ब्रुक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हैकरों से बचने के लिए ऐसा सिस्टम विकसित किया है, जिसमें कम्प्यूटर पासवर्ड के लिए फोटो का इस्तेमाल किया जाता है। यह सिस्टम कौन सा है?
(क) फिल्ड फोर
(ख) फोर्स फिल्ड
(ग) फोटो फोर
(घ) फोर्स फोटो
5. हाल ही में वैज्ञानिकों ने ऐसी लेजर वाल विकसित की है, जो बडे क्षेत्रों में मच्छरों को जाने से रोकती है। यह लेजर वाल तैयार करने वाला संस्थान कौन सा है?
(क) एमआईटी
(ख) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
(ग) कोलंबिया यूनिवर्सिटी
(घ) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
सही उत्तर- 1.ख, 2.क, 3.क, 4.ख, 5.ग
रामनयन सिंह
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..
हाल ही में आवर्त सारणी में तीन नए तत्वों 110, 111, 112 के नाम व संकतों को स्वीकृत किया गया है इन नए तत्वों के संकेत क्रमश: कौन से हैं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation