उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा 2009 का आयोजन 8 जनवरी 2012 को प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर किया गया. इस परीक्षा के भूगोल का प्रश्नपत्र यहां दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इसे पढ़कर आगामी परीक्षाओं में विभिन्न स्तरों पर इसका लाभ उठा सकते हैं.
1. निम्न मानचित्र प्रक्षेपों में से किसका ग्रहीय पवनों को दर्शाने हेतु उपयोग किया जाता है ?
(a) मरकेटर
(b) मालवीड
(c) बहुशंक्वाकार
(d) समक्षेत्री बेलनाकार
2. एक मानचित्र का मापक 1 : 40,000 से 1 : 20,000 में परिवर्तित कर दिया गया है. नए मानचित्र के आकार में कितने गुना की वृद्धि होगी ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 8
3. ऊँचाई के साथ समोच्च रेखाओं के बीच में बढ़ती समीपता का परिणाम होता है
(a) अवतल ढाल
(b) उत्तल ढाल
(c) सरल ढाल
(d) तरंगति ढाल
4. 63 K/12 स्थलाकृतिक पत्रक का विस्तार पाया जाता है
(a) 7.5' अक्षांश x 7.5' देशान्तर
(b) 15' अक्षांश x 15' देशान्तर
(c) 30' अक्षांश x 30' देशान्तर
(d) 10 अक्षांश x 10 देशान्तर
5. ग्लोब पर देशान्तर एवं भूमध्यरेखा के मध्य अनुपात है
(a) 1 : 2
(b) 1 : 1
(c) 1 : 4
(d) 2 : 1
Comments
All Comments (0)
Join the conversation