स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड(सेल) ने ऑपरेटर-कम-तकनीशियन(ट्रेनी) एवं ऑपरेटर-कम-तकनीशियन(ट्रेनी/बीओ) के रिक्त पदों हेतु नियुक्ति सूची जारी कर दिया है.
उम्मीदवारों को निर्धारित स्थान एचआरडी(बीटीआई) इस्पात भवन, भिलाई इस्पात संयंत्र के सामने, भिलाई, दुर्ग जिला- छत्तीसगढ़, पिन 490001 पर ऑपरेटर-कम-तकनीशियन(ट्रेनी/बीओ) के पद के लिए 17 अगस्त 2016 को रिपोर्ट करना है एवं ऑपरेटर-कम-तकनीशियन(ट्रेनी) के पद हेतु 26 अगस्त 2016 को रिपोर्ट करना है.
प्राविधिक रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची नीचे दिए लिंक में प्रदर्शित है.
ऑपरेटर-कम-तकनीशियन(ट्रेनी) पद की नियुक्ति सूची के लिए यहाँ क्लिक करें.
ऑपरेटर-कम-तकनीशियन(ट्रेनी/बीओ) पद की नियुक्ति सूची के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation