22 दिसंबर: राष्ट्रीय गणित दिवस
वर्ष 2012: राष्ट्रीय गणित वर्ष
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चेन्नई में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीनिवास रामानुजम को श्रद्धांजलि देते हुए 2012 को राष्ट्रीय गणित वर्ष घोषित किया. साथ ही गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के जन्मदिन 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस भी घोषित किया गया.
गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर 26 दिसंबर 2011 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में योग्य गणितज्ञों की संख्या कम होने पर चिंता जताई. वर्ष 2012 को राष्ट्रीय गणित वर्ष घोषित करने के साथ ही श्रीनिवास रामानुजम की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप पूरे भारत में वर्ष भर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation