Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023, 'विकसित भारत 2047: वॉयस ऑफ यूथ' पहल से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. 'विकसित भारत 2047: वॉयस ऑफ यूथ' पहल की शुरुआत किसने की है?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) राजनाथ सिंह
(d) अनुराग ठाकुर
2. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) विष्णुदेव साय
(b) रमन सिंह
(c) शत्रुघ्न सिन्हा
(d) बालकनाथ
3. 'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी' का विश्व निवेश सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) ढाका
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
4. क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 4 वां
(b) 5 वां
(c) 6 वां
(d) 7 वां
5. हाल ही में जारी ग्लोबल पोलूशन रैंकिंग में कौन सा शहर शीर्ष पर है?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) लाहौर
(d) ढाका
6. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) मोहन यादव
(b) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(c) दिग्विजय सिंह
(d) शिवराज सिंह चौहान
उत्तर:-
1. (a) नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत 2047: वॉयस ऑफ यूथ' (Viksit Bharat 2047: Voice of Youth) पहल लॉन्च कर दी है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के लिए सही समय है और युवाओं को विकसित भारत के लिए इस अमृत काल का उपयोग करना चाहिए. इस पहल का उद्देश्य विकसित भारत के निर्माण के लिए देश के युवाओं को एकीकृत करना है.
2. (a) विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे. विष्णुदेव 2020 से 2022 के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री थे. वह छत्तीसगढ़ के रायपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य भी थे.
3. (c) नई दिल्ली
'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी' (WAIPA) के 27वें विश्व निवेश सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है. इसका आयोजन इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर - यशोभूमि में किया जा रहा है. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के तहत यह अब तक का सबसे बड़ा विश्व निवेश सम्मेलन है. WAIPA का विश्व निवेश सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है.
4. (d) 7 वां
वैश्विक जलवायु वार्ता COP28 के दौरान दुबई में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत, क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स 2023 में 7वें स्थान पर है. पिछले साल भारत इस इंडेक्स में 8वें स्थान पर था. भारत को ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और ऊर्जा उपयोग श्रेणियों में उच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है. 63 देश और यूरोपीय संघ वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के 90 प्रतिशत से अधिक को कवर करते है.
5. (c) लाहौर
आई क्यू एयर (IQAir) की रिपोर्ट के अनुसार, खराब वायु गुणवत्ता के साथ पाकिस्तान का लाहौर शहर वैश्विक प्रदूषण सूचकांक (Global Pollution Ranking) में शीर्ष पर है. लाहौर में 400 का खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) देखा गया है.
6. (a) मोहन यादव
मोहन यादव को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है. निवर्तमान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव उज्जैन दक्षिण सीट से निर्वाचित हुए थे. मोहन यादव पहली बार 2013 में विधायक बने थे. इसके बाद उन्हें 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में फिर से चुना गया था. वह नए मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान का स्थान लेंगे.
यह भी पढ़ें:
क्या है आर्टिकल 370 के हटाए जाने की पूरी कहानी, देखें पूरी टाइमलाइन
दुनिया के किन देशों की जेलों में बंद हैं सर्वाधिक भारतीय कैदी?
गूगल ने लांच किया अपना सबसे बड़ा AI मॉडल Gemini, क्या यह Chat GPT से है बेहतर?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation