One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 'अमृत भारत स्टेशन' योजना, नेशनल जैवलिन डे, नेशनल हैंडलूम डे, कंबोडिया के नए प्रधानमंत्री आदि को सम्मलित किया गया है.
1. कंबोडिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- हुन मैनेट
2. नेशनल जैवलिन डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 07 अगस्त
3. 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत देश भर में कितने रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जायेगा- 508
4. कौन सी भारतीय सबसे कम उम्र में तीरंदाज़ी में विश्व चैंपियन बनी है- अदिति स्वामी
5. हाल ही में लोकसभा सचिवालय ने किस नेता की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी है- राहुल गांधी
6. किस भारतीय खिलाड़ी ने स्पेन में महिला टेनिस हार्डकोर्ट स्पर्धा में युगल खिताब जीता है- प्रार्थना थोम्बारे
7. 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत उत्तर प्रदेश के कितने रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जायेगा- 55
8. नेशनल हैंडलूम डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 07 अगस्त
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 07 August 2023- नेशनल जैवलिन डे 2023
कौन हैं ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे की कमान संभाल रहे आलोक त्रिपाठी?
T20I क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कौन है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation