One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें मालाबार एक्सरसाइज 2023, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, टेस्ला के नए CFO आदि को सम्मलित किया गया है.
1. 13वीं ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की बैठक में भारत की ओर से किसने भाग लिया-केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
2. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व कौन करेंगे- नीरज चोपड़ा
3. आईआईटी-हैदराबाद किस विश्वविद्यालय के साथ मिलकर पीएचडी में एक संयुक्त डॉक्टरेट कार्यक्रम (जेडीपी) शुरू किया है- काठमांडू विश्वविद्यालय
4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए कितने रुपये मंजूर किये है- 1.39 लाख करोड़
5. पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल-2023 में किस जोड़ी ने SL3-SL4 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता- प्रमोद भगत और सुकांत कदम
6. इस वर्ष 10 दिवसीय मालाबार एक्सरसाइज की मेजबानी कौन-सा देश करेगा- ऑस्ट्रेलिया
7. भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा एशियाई खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों पर बनाई गयी शॉर्ट फिल्म का टाइटल क्या है- 'हल्ला बोल'
8. T20I क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कौन बने है- तिलक वर्मा
9. किस भारतीय-अमेरिकी को टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है- वैभव तनेजा
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 08 August 2023- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023
भारतवंशी Vaibhav Taneja पर एलन मस्क ने जताया भरोसा, जानें तनेजा के बारें में ये 5 प्रमुख बातें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation