One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023, आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' आदि को सम्मलित किया गया है.
1. लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- देवेश उत्तम
2. जून महीने के लिए आईसीसी मेंस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' किसे चुना गया है- वानिंदु हसरंगा
3. रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के लिए किसके साथ समझौता किया है- एफएसएसएआई
4. किस राज्य/ यूटी ने मोबाइल-दोस्त-ऐप लॉन्च किया है- जम्मू और कश्मीर
5. राष्ट्रपति मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट में किन 2 नए न्यायाधीशों को नियुक्त किया है- जस्टिस उज्ज्ल भुइयां और जस्टिस एसवी भट्टी
6. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए कितने राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी है- 26
7. पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023 में किस भारतीय ने रजत पदक जीता है- निशाद कुमार
8. जून महीने के लिए आईसीसी विमेंस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' किसे चुना गया है- एशले गार्डनर
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 13 जुलाई 2023- लिथुआनिया में भारत के नए राजदूत
विश्व के पर्यटकों के पसंद के टॉप 10 शहरों में 2 भारतीय शहर शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट
50th GST Council Meeting: क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation