One Liner Current Affairs In Hindi 27 Feb 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत एक्सरसाइज ‘धर्म गार्जियन’, ट्राइफेड, निफ्ट और एचपीएमसी MoU, उड़ान यात्री कैफे एफबीआई के नए उप निदेशक से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स (27 फरवरी 2025)
- भारत-जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'धर्म गार्जियन' जापान के फ़ूजी प्रशिक्षण क्षेत्र में शुरू.
- ट्राइफेड ने आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए निफ्ट और एचपीएमसी के साथ समझौता किया.
- एसबीआई ने भारत के वित्तवर्ष 25 के जीडीपी विकास अनुमान को घटाकर 6.3% कर दिया है.
- डीपीआईआईटी ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए पेटीएम के साथ साझेदारी की.
- चेन्नई एयरपोर्ट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने 'उड़ान यात्री कैफे' का उद्घाटन किया.
- हाल ही में मुथूट फाइनेंस को 115 नई ब्रांच खोलने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली.
- डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने नौसेना एंटी-शिप मिसाइल (NASM-SR) का सफल परीक्षण किया.
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में डैन बोंगिनो को एफबीआई का उप निदेशक नियुक्त किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation