Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रेलवे भर्ती और विलुप्त होती भाषाएं शामिल है.
हरियाणा के स्कूलों में गायत्री मंत्र अनिवार्य करने का निर्देश जारी
• सरकारी स्कूलों में प्रार्थना की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ होगी, वहीं राष्ट्रगान के साथ ही प्रार्थना खत्म होगी.
• शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को आदेश भेजे हैं कि वो 20 मिनट की प्रार्थना में रोजाना नियमानुसार ही प्रार्थना करवाएं.
• सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन कक्षाएं आरंभ होने से पूर्व स्कूलों में एक जैसी प्रार्थना कराई जाएगी.
• अब तक स्कूल संचालक अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग प्रार्थना करवाते आए हैं तथा सभी स्कूलों में गायत्री मंत्र का पाठ भी नहीं कराया जाता है.
राजस्थान बजट 2018: जल संकट दूर करने हेतु 37,000 करोड़ रुपये का आवंटन
• राजस्थान के 13 जिलों का पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने 37 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया है. डार्क जोन वाले क्षेत्रों को नदियों से जोड़कर पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाएगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 हैडपंप लगाए जाने का प्रस्ताव दिया है.
• कोटा में नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. नई डायलासिस मशीनें लगाई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने 1000 नर्सिंग ट्रेनी कर्मियों की भर्ती की घोषणा की है. इसके अलावा आयुर्वेद कॉलेज उदयपुर में नए सिलेबस की घोषणा की है.
• मातृ व शिशु स्वास्थ्य ईकाईयों में 18 करोड़ की लागत से सेंट्रल ऑक्सीजन ईकाई लगाई जाएंगी. 60 करोड़ रुपए की लागत से अस्पतालों में फायर सिस्टम लगाए जाएंगे. जिला चिकित्सालयों में रुफटॉप सोलर सिस्टम लगाएं जाएंगें. अस्पतालों में बैड की संख्या बढ़ाई जाएगी.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
रेल मंत्रालय ने 90,000 पदों पर भर्ती हेतु अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की
• रेलवे भर्ती बोर्ड इस बारे में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्दी ही शुद्धिपत्र जारी करेगा.
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि उपयुक्तध रूप से आगे बढ़ायी जाएगी.
• परीक्षार्थियों को मलयालम, तमिल, कन्नलड़, ओडिया, तेलुगु और बांग्लाी सहित विभिन्नt क्षेत्रीय भाषाओं में प्रश्नषपत्र उपलब्धत कराने का फैसला किया गया है.
• इससे पहले, रेलवे मंत्रालय ने ग्रुप-सी लेवल-1 और लेवल-2 श्रेणियों के लिए 89,409 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की, जो दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रियाओं में से एक है.
भारत की 42 भाषाएं व बोलियां विलुप्ति के कगार पर: रिपोर्ट
• संकटग्रस्त भाषाओं में 11 अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की हैं. इनके नाम हैं: ग्रेट अंडमानीज, जरावा, लामोंगजी, लुरो, मियोत, ओंगे, पु, सनेन्यो, सेंतिलीज, शोम्पेन और तकाहनयिलांग हैं.
• मणिपुर की सात संकटग्रस्त भाषाएं एमोल, अक्का, कोइरेन, लामगैंग, लैंगरोंग, पुरुम और तराओ इस सूची में शामिल हैं.
• हिमाचल प्रदेश की चार भाषाएं- बघाती, हंदुरी, पंगवाली और सिरमौदी भी खतरे में हैं.
• ओडिशा की मंडा, परजी और पेंगो भाषाएं संकटग्रस्त भाषाओं की सूची में शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation