राजस्थान बजट 2018: जल संकट दूर करने हेतु 37,000 करोड़ रुपये का आवंटन

राजस्थान बजट 2018-19 में विभिन्न लोकलुभावन घोषणाएं की गयी हैं. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए ‘यूथ आइकन स्कीम’ लागू की जाएगी.

Feb 20, 2018, 10:31 IST
Rajasthan Budget 2018-19
Rajasthan Budget 2018-19

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए राजस्थान सरकार का 5वां बजट पेश किया. मुख्यमंत्री राजे ने इस बार राज्य सरकार के बजट में कई बड़ी घोषणाएं कीं.

बजट घोषणाओं के अनुसार राज्य में सात लाख नए बिजली कनेक्शन जारी किए जाएंगे. राजस्थान के 13 जिलों का पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने 37 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए ‘यूथ आइकन स्कीम’ लागू की जाएगी. साथ ही जयपुर शहर में 40 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.

राजस्थान बजट 2018 की प्रमुख घोषणाएं

•    राजस्थान के 13 जिलों का पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने 37 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया है. डार्क जोन वाले क्षेत्रों को नदियों से जोड़कर पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाएगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 हैडपंप लगाए जाने का प्रस्ताव दिया है.

•    कोटा में नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. नई डायलासिस मशीनें लगाई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने 1000 नर्सिंग ट्रेनी कर्मियों की भर्ती की घोषणा की है. इसके अलावा आयुर्वेद कॉलेज उदयपुर में नए सिलेबस की घोषणा की है.

•    मातृ व शिशु स्वास्थ्य ईकाईयों में 18 करोड़ की लागत से सेंट्रल ऑक्सीजन ईकाई लगाई जाएंगी. 60 करोड़ रुपए की लागत से अस्पतालों में फायर सिस्टम लगाए जाएंगे. जिला चिकित्सालयों में रुफटॉप सोलर सिस्टम लगाएं जाएंगें. अस्पतालों में बैड की संख्या बढ़ाई जाएगी.

•    राजस्थान के स्कूलों में स्मार्ट क्लासरुम विकसित किए जाएंगें. वहीं आईटीआई परीक्षा अब ऑनलाइन होंगी. कौशल प्रशिक्षण के तहत आईटीआई कॉलेजों में 22 हजार से ज्यादा सीट हो जाएंगी। मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. कॉलेजों में  फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी.

•    वसुंधरा राजे ने कहा कि करीब दो लाख करदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 90 प्रतिशत वस्तुओं पर टैक्स में कमी आई है. एसजीएसटी से राज्य सरकार को फायदा हुआ है. 1911  करोड़ रुपए अक्टूबर तक जीएसएटी कॉम्पनसेशन मिला. 784 करोड़ रुपए जीएसटी कॉम्पनसेशन नवंबर में मिलेगा.

•    बहुमंजिला व्यवसायिक भवन की खरीद में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. सभी किसान स्थाई लगान से मुक्त होंगे. 3000 वर्ग मीटर से ज्यादा के आवासीय व रिहायशी भूखंडों पर पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी. 1000 करोड़ रुपए से खनिज क्षेत्रों में सड़क व नए काम कराएं जाएंगे.

 

वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें

 



•    इसके अलावा इस बार राजस्थान सरकार ने अपने बजट में एसएमएस में ओलपिंक साइज स्वीमिंग पूल के लिए राशि देने की घोषणा की है. इसके असाला सीएम ने नए स्टेडियम बनाए जाने की भी घोषणा की है.

•    खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए ‘यूथ आइकन स्कीम’ लागू की जाएगी. पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत क नाम पर अंत्योदय योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत 50 हजार अंत्योदय परिवारों को स्वरोजगार के लिए 50 हजार रुपए तक लोन चार फीसदी ब्याज पर उपलब्ध कराया जाएगा.

•    सात लाख नए बिजली कनेक्शन जारी किए जाएंगे. जगतपुरा शूटिंग रेंज के विकास के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.

•    शिक्षा विभाग में 77000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. RPSC के परीक्षार्थियों को रोडवेज़ में मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया गया है.

•    अलवर में नया कृषि विश्वविद्यालय खोला जाएगा। राजकीय ITI को डिजिटल इंडिया योजना से जोड़ा जाएगा.

•    बजट में सस्ते मकानों के लिए डीएलसी दरों में कटौती की है. सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि मौजूदा डीएलसी में 10 फीसदी की कमी की जाएगी.

•    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना करने की घोषणा की. इस कोष के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.

•    कोटा के पत्थरों से जीएसटी कम किया जाएगा. बजट में 650 करोड़ रुपए का टैक्स लाभ देने की घोषणा की गई है. इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लाया गया है.

•    मंदिर माफी से जुड़े मामलों के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई जाएगी. आमेर फोर्ट को आइकोनिक टूरिज्म में शामिल किया. इसके लिए 20 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. 19 स्मारकों के संरक्षण के लिए 35 करोड रुपए खर्च होंगे.

•    नगर पालिकाओं को सड़कों के लिए दो हजार करोड़ रुपए की घोषणा की गई है. हर निकाय में अंबेडकर भवन बनाए जाएंगे.

•    हर जिला मुख्यालय पर शहीद स्मारक बनाया जाएगा. शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए 25 लाख 80 हजार रुपए दिए जाएंगे. पुलिसकर्मियों का मैस भत्ता बढाया.

•    जयपुर में 40 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. अन्नपूर्णा रसोई योजना का विस्तार होगा, सभी जिला कलेक्टर कार्यालय में अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की जाएगी.\

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News