Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 21 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अग्नि मिसाइल और यूनिसेफ रिपोर्ट शामिल है.
भारत ने अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया
• अग्नि-1 की तरह ही अग्नि-2 मिसाइल भी अपने साथ 1000 किलो का भार ले जा सकती है और इसे सेना में शामिल किया जा चुका है.
• अग्नि-1 की तरह स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड द्वारा अग्नि-2 का प्रशिक्षण भी अभ्यास के हिस्से के तौर पर किया गया है.
• यह दो स्टेज की मिसाइल है जो सॉलिड फ्यूल से चलेगी.
• सटीक निशाने पर पहुंचने के लिए इसमें हाईएक्युरेसी नेविगेशन सिस्टम लगाया गया है.
भारत में प्रति 1,000 नवजात शिशुओं में 25.4 की मौत होती है: UNICEF रिपोर्ट
• यूनिसेफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान, आइसलैंड और सिंगापुर में जन्मे किसी बच्चे की तुलना में पाकिस्तान में जन्मे बच्चे की पहले महीने में मौत हो जाने की आशंका करीब 50 गुना अधिक है.
• रिपोर्ट के अनुसार उच्च आय वाले देशों में औसत नवजात मृत्युदर प्रति 1,000 पर तीन है, वहीं कम आय वाली श्रेणी में आने वाले देशों में यह दर 27 प्रति 1,000 है.
• रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में रोजाना करीब 7000 नवजात बच्चे अपनी जान गंवा बैठते हैं.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
चीन के OBOR के समकक्ष अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत की योजना
• चीन के बेल्ट ऐंड रोड प्रॉजेक्ट को चुनौती देने के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान और भारत ने मिलकर एक संयुक्त परियोजना बनाई है.
• यह चारों देश मिलकर संयुक्त क्षेत्रीय बुनियादी ढांचा योजना की तैयारी कर रहे हैं.
• ऑस्ट्रेलियन फाइनैंशल रिव्यू के मुताबिक, भारत ने यह तैयारी पेइचिंग के बढ़ते दबदबे को कम करने के लिए की है.
• इस महत्वपूर्ण योजना के तहत एशिया से अफ्रीका तक उच्च स्तरीय आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे क्षेत्र में भारत-मोरक्को सहयोग समझौते को मंजूरी दी
• रेल मंत्रालय ने रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए मोरक्को की सरकार और राष्ट्रीय रेलवे के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.
• सहयोग के पहचाने गए क्षेत्रों में उच्च गति के गलियारों सहित, वर्तमान मार्गों की गति बढ़ाना, विश्व स्तर के स्टेशन विकसित करना, भारी वजन वाले सामान को ले जाना और रेलवे के बुनियादी ढांचे का आधुनीकीकरण आदि शामिल हैं.
• सहयोग की प्राप्ति रेलवे टेक्नोलॉजी और उसके प्रचालन के क्षेत्रों के विकास के बारे में सूचना के आदान-प्रदान, जानकारी साझा करने, तकनीकी दौरों, आपसी हित के क्षेत्रों में प्रशिक्षण और संगोष्ठियों तथा कार्याशालाओं के आयोजन से होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation