करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें आपको भारत के विभिन्न राज्यों जैसेकि असम, गोवा और उत्तराखंड के बारे में जानकारी देने के साथ ही नवीनतम अंतरराष्ट्रीय मामलों जैसेकि, विश्व एड्स दिवस और 93 वें अकादमी पुरस्कार के बारे में जरुरी जानकारी दी जा रही है.
• भारतीय नौसेना ने 1 दिसंबर, 2020 को बंगाल की खाड़ी में जिसके नेवल वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
• DRDO ने हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता को मौजूदा 298 किमी से बढ़ाकर जितने किमी कर दिया है - 450 किमी
• जिस लघु फिल्म को 93 वें अकादमी पुरस्कार में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है - शेमलेस
• विवाह में पारदर्शिता के लिए जो राज्य कानून लाने की योजना बना रहा है - असम
• ब्रह्मोस मिसाइल के लैंड-अटैक वर्जन की मारक क्षमता, जो पहले 290 किमी थी, वह जितने किमी तक बढ़ा दी गई है - 400 किमी
• विश्व एड्स दिवस हर साल जिस तारीख़ को मनाया जाता है - 01 दिसंबर
• भारत ने एक एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 का परीक्षण किया है. एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 को जिस वर्ष तक सेना में शामिल किया जा सकता है - वर्ष 2022
• भारत सरकार से बजटीय सहायता के तौर पर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के लिए कुल नकद प्रवाह जितने करोड़ रुपये है - 10,736 करोड़ रुपये
• जिस राज्य ने छोटे जानवरों के लिए अपना पहला इको-ब्रिज बनाया है - उत्तराखंड
• जिस राज्य ने एकमुश्त में बिजली बिल निपटान योजना 2020 शुरू की है - गोवा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation