भारतीय नौसेना को मिली चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी 'वेला', जानें इसकी खासियत

Nov 10, 2021, 15:10 IST

वेला डीजल इलेक्ट्रिक युद्धक पनडुब्बी है जो समुद्र की गहराई में सरहद की हिफाजत करेगी और दुश्मनों पर नजर रखेगी. यह पनडुब्बी को 'मेक इन इंडिया' के तहत तैयार किया गया है. 

Indian Navy Take Delivery of Fourth Scorpene submarine Vela
Indian Navy Take Delivery of Fourth Scorpene submarine Vela

भारतीय नौसेना (India Navy) को प्रोजेक्‍ट 75 के तहत चौथी पनडुब्‍बी वेला (Vela) की सौगात मिली है. प्रोजेट 75 में स्‍कॉर्पीन क्‍लास की 6 पनडुब्‍बी शामिल हैं. ये सभी पनडुब्‍बी मेड इन इंडिया हैं. अब तक जितनी भी पनडुब्‍बी इस प्रोजेक्‍ट के तहत बनी हैं, उन्‍हें मझगांव डॉक शिप बिल्‍डर्स लिमिटेड (MDL) मुंबई में बनाया गया है.

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने परियोजना पी-75 के अंतर्गत बनायी जा रही चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी नौसेना को सौप दी है. इस परियोजना के तहत फ्रांस की मदद से 23000 करोड़ की लागत से एमडीएल मुंबई में छह पनडुब्बी बना रही है. अब तक भारतीय नौसेना में कलवरी, खंडेरी, करंज और अभी वेला पनडुब्बी शामिल हो चुकी है.

वेला पनडुब्‍बी की खासियत

•    वेला डीजल इलेक्ट्रिक युद्धक पनडुब्बी है जो समुद्र की गहराई में सरहद की हिफाजत करेगी और दुश्मनों पर नजर रखेगी. यह पनडुब्बी को 'मेक इन इंडिया' के तहत तैयार किया गया है. यह आधुनिक फीचर्स की वजह से दुश्मन को ढूंढकर उस पर सटीक निशाना लगा सकती है.

•    यह आधुनिक खासियत की वजह से दुश्मन को ढूंढकर उस पर सटीक निशाना लगा सकती है. आइएनएस वेला स्टेल्थ और एयर इंडिपेंडेंट प्रापल्शन सहित कई तरह की तकनीकों से लैस है, जिससे इसका पता लगाना दुश्मनों के लिए आसान नहीं होगा.

•    आइएनएस वेला टारपीडो और ट्यूब लान्च्ड एंटी-शिप मिसाइल से हमला करने में सक्षम है. वेला पनडुब्बी युद्ध की स्थिति में हर तरह की अड़चनों से सुरक्षित और बड़ी आसानी से दुश्मनों को चकमा देकर बाहर निकल सकती है.

•    वेला की खासियत यह है कि यह किसी भी रडार की पकड़ में नहीं आएगी. इसके अतिरिक्त इससे जमीन पर भी आसानी से हमला किया जा सकता है. इस पनडुब्बी का उपयोग हर तरह के वारफेयर, ऐंटी-सबमरीन वारफेयर और इंटेलिजेंस के काम में भी किया जा सकता है.

वेला पनडुब्‍बी को बनाने की शुरुआत

वेला पनडुब्‍बी को बनाने की शुरुआत 06 मई 2019 को हुई थी. इसके बाद इसके बंदरगाह और समुद्र के अंदर जुड़े ट्रायल, जिनमें हथियार और सेंसर का ट्रायल शामिल था. इनमें से तीन पनडुब्‍बी पहले ही भारतीय नौसेना की सेवा कर रही हैं. ये पनडुब्‍बी भारत के आत्‍मनिर्भर भारत प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News