नीति आयोग ने 19 जुलाई 2016 को इंटेल इंडिया के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए.
नीति आयोग ने अपने फ्लैगशिप कार्यक्रम-अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के हिस्से के रूप में अटल टिंकरिंग लेबोरेटरीज (एटीएल) नामक पहल की शुरूआत की है.
अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य:
• अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ऐसा कौशल प्रदान करना.
• उन्हें उस प्रौद्योगिकी तक पहुच प्रदान करना है जो उन्हें समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम बनाएगा.
• राज्य में स्थित केंद्रों के रूप में दस अटल टिंकरिंग लैबों के सृजन और प्रबंधन में इंटेल साथ-साथ नेतृत्व करेगा.
• इन लैबों का लक्ष्य 500 समुदायों और स्कूलो में 250,000 युवाओं को भविष्य के लिए अभिनव कौशल प्रदान करना है.
• युवाओं द्वारा तैयार की गई परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए परामर्शदाताओं के क्षमता निर्माण और मेकर इकोसिस्टम के साथ संपर्क कायम करने, अवधारणा तैयार करने, डिजाइन के बारे में चिंतन करने और उद्योगजगत के विशेषज्ञों के माध्यम से कार्यशालाएं आयोजित करने में इंटेल की ओर से नीति आयोग को सहायता मिलेगी.
• इंटेल एक इनोवेशन फेस्टिवल का सह-नेतृत्वत करेगा, जिसमें 500,000 युवा अन्वेषक अपनी पहुच कायम कर सकेंगे.
नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन, विशेषकर अटल टिंकरिंग लैब के बल पर लाखों की संख्याय में बाल अन्वेनषकों को तैयार करने में मदद मिलेगी, जो युवा उद्यमियों के रूप में विकसित होंगे और भारत का अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हो सकेगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation