G20 Bali summit: 17वां G20 लीडर्स समिट इंडोनेशिया के बाली में आयोजित किया जा रहा है. इस समिट में G20 के शीर्ष लीडर भाग ले रहे है. यह समिट 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी भी इस बैठक में भाग ले रहे है.
इस समिट का थीम 'रिकवर टूगेदर, रिकवर स्ट्रोंगर' है. इस थीम के तहत वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों पर व्यापक चर्चा की जा रही है. G20 शिखर सम्मेलन एजेंडा के हिस्से के रूप में तीन कार्य सत्र आयोजित किए जा रहे है.
पीएम मोदी ने अपने इस दौरे पर प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया और उन्होंने कहा कि 'हम साझा विरासत और संस्कृति से जुड़े हुए हैं'. पीएम मोदी का इंडोनेशिया में शानदार स्वागत किया गया.
UAE, Australia, Cambodia, Canada, Italy, the UK, India, the Netherlands, and Singapore have landed at I Gusti Ngurah Rai International Airport, Bali, to participate in the G20 Bali Summit. #G20Indonesia #RecoverTogetherRecoverStronger #G20BaliSummit
— G20 Indonesia (@g20org) November 15, 2022
G20 समिट में पीएम मोदी की मुख्य बातें:
- बाली में मंगलवार को G-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में युद्धविराम लगाने के प्रयासों को बढ़ाने पर जोर देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने इस मसले के शांतिपूर्ण हल निकालने की बात कही है.
- कोविड-19 महामारी और यूक्रेन के घटनाक्रम पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन घटनाओं के कारण हर देश के गरीब नागरिकों के लिए चुनौतियां अधिक गंभीर हुई है. उन्होंने आवश्यक वस्तुओं के संकट और गरीबों की वित्तीय क्षमता की कमी को 'दोहरी मार' का नाम दिया है.
- 'खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा' पर सत्र को संबोधित करते हुए मोदी जी ने कहा कि G20 के नेताओं को यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का रास्ता खोजना होगा.
- G-20 शिखर सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए कहा कि 'आज दुनिया को G-20 से बड़ी उम्मीदें हैं, हमारे समूह की प्रासंगिकता और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है.
- पीएम मोदी ने समावेशी ऊर्जा परिवर्तन के लिए विकासशील देशों को समयबद्ध और किफायती वित्त और प्रौद्योगिकी की सतत आपूर्ति को आवश्यक बताया है.
- साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि भारत स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 2030 तक देश की आधी बिजली नवीकरणीय स्रोतों से उत्पन्न होगी.
At the @g20org Summit this morning, spoke at the session on Food and Energy Security. Highlighted India’s efforts to further food security for our citizens. Also spoke about the need to ensure adequate supply chains as far as food and fertilisers are concerned. pic.twitter.com/KmXkeVltQo
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2022
G20 नेताओं की मुख्य बैठकें:
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस ने कहा कि चीन और ऑस्ट्रेलिया को एक स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत की दिशा में काम करने की जरूरत है. उन्होंने चीन के राष्ट्रपति के साथ वर्ष 2016 के बाद पहली बार द्विपक्षीय बैठक कर रहे थे.
ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने G20 में यूक्रेन के लिए अपने समर्थन की बात कही है. साथ ही उन्होंने BAE सिस्टम्स से युद्धपोतों के लिए एक लंबे समय से नियोजित आदेश भी दिया है.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल मंगलवार को शी के साथ बातचीत की हैं. जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के गुरुवार को थाईलैंड में एक एपेक शिखर सम्मेलन के मौके पर शी से मिलने की उम्मीद है.
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को G-20 शिखर सम्मेलन को वर्चुअल संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया था. जहाँ उन्होंने अपनी बात रखी.
रुसी राष्ट्रपति पुतिन इस सम्मेलन में भाग नहीं ले रहे है. नए ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और इटली के जियोर्जिया मेलोनी ने भी द्विपक्षीय बैठक की है.
पीएम मोदी और जो बाइडन की बैठक:
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने की बात की है. मोदी और बिडेन ने महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग सहित भारत-अमेरिका साझेदारी को गहरा करने की समीक्षा की और क्वाड और I2U2 जैसे नये समूहों में भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग पर संतोष व्यक्त किया है.
G20 समिट 2023:
G20 समिट 2023 की मेजबानी भारत करेगा, भारत G20 समिट 2022 के दौरान इंडोनेशिया से G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. G20 समिट 2023 का मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा. बदलते वैश्विक घटनाक्रम को देखते हुए भारत की मेजबानी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation