Holi Special Trains 2025: होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, समस्तीपुर, कटिहार, जयनगर और बक्सर समेत बिहार के कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, पुणे, गोंदिया, उदयपुर समेत कई बड़े शहरों को जोड़ेंगी. देखें पूरी लिस्ट, रूट और टाइमिंग.
यह भी देखें: RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
होली पर 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन:
भारतीय रेलवे ने होली के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें बिहार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत लेकर आएंगी. स्पेशल ट्रेनें पटना जंक्शन, दानापुर, समस्तीपुर, रक्सौल, सहरसा, दरभंगा, कटिहार, जयनगर, मुजफ्फरपुर एवं बक्सर जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलाई जाएंगी.
पटना-दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन:
रेलवे ने नई दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन भी शुरू की है, जो 20 मार्च तक संचालित होगी. यह ट्रेन डीडीयू और प्रयागराज के रास्ते चलेगी.
- नई दिल्ली से: सुबह 8:30 बजे प्रस्थान, रात 8:10 बजे पटना आगमन.
- पटना से: सुबह 8:30 बजे प्रस्थान, रात 8:10 बजे दिल्ली आगमन.
- यह ट्रेन मंगलवार को संचालित नहीं होगी.
गोंदिया, उदयपुर और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेनें:
- पटना-गोंदिया: 11-12 मार्च को गोंदिया से और 12-13 मार्च को पटना से संचालित होगी.
- पटना-उदयपुर: 13, 20 और 27 मार्च को पटना से, जबकि 11, 18 और 25 मार्च को उदयपुर से चलेगी.
- दानापुर-पुणे: 12, 16 और 19 मार्च को दानापुर से और 14 व 17 मार्च को पुणे से चलेगी.
मालदा, आनंद विहार और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेनें:
- मालदा-पुणे स्पेशल ट्रेन: पटना, डीडीयू, प्रयागराज, इटारसी, भुसावल होते हुए चलेगी.
- लोकमान्य तिलक-दानापुर: 15 व 17 मार्च को लोकमान्य तिलक से, 11, 16 और 18 मार्च को दानापुर से.
शेखपुरा-बरबीघा-नालंदा रेल लाइन का धीमा कार्य:
जागरण डॉटकॉम की एक खबर के अनुसार, शेखपुरा-बरबीघा-नालंदा-नेउरा रेल परियोजना के कार्यों में धीमी गति से प्रगति हो रही है.
- बरबीघा रेलवे स्टेशन का निर्माण अधूरा, प्लेटफॉर्म और ट्रैक बिछाने का काम भी लंबित.
- विद्युतीकरण कार्य आंशिक रूप से पूरा, लेकिन स्टेशन भवन निर्माण धीमा.
- राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ओवरब्रिज अधूरा, केवल मिट्टी भराई का कार्य चल रहा.
- अंडरपास का काम भी अधर में, जिससे स्थानीय निवासियों में नाराजगी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जून तक इस रेलवे लाइन का चालू होना संभव नहीं दिखता. परियोजना की निगरानी सही तरीके से नहीं की जा रही, जिससे कार्य में लगातार देरी हो रही है.
यह भी देखें:
ट्रेन में स्लीपर और 3rd AC कोच में रात में मिडिल बर्थ खोलने का क्या है समय? जानें यहां
भारत नहीं, इस देश की है Prakriti Malla, जिनकी Handwriting दुनिया में है सबसे सुंदर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation