Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से पीएम ई-ड्राइव योजना, 5,000 'साइबर कमांडो', भारत में Mpox, सीताराम येचुरी, एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024, भारत का पहला पेपरलेस चुनाव, आदि शामिल हैं.
1. अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों को रियल-टाइम ट्रैक कर सकेंगे यात्री, यहां देखें ऐप फीचर
DTC Bus Real Time Tracking App: दिल्ली सरकार जल्द ही DTC की इलेक्ट्रिक बसों के लिए एक नया ऐप लॉन्च करने जा रही है, जिससे यात्री रियल-टाइम में अपनी बसों को ट्रैक कर सकेंगे. इस ऐप के जरिए बसों के डिपो से निकलने, स्टॉप पर पहुंचने और यात्रा की अवधि की सटीक जानकारी मिलेगी. साथ ही, ऐप से नियम उल्लंघन की निगरानी और स्वचालित जुर्माने की सुविधा भी होगी, जिससे यात्रा अनुभव बेहतर और अधिक पारदर्शी बनेगा.
PM E-Drive Scheme: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम ई-ड्राइव योजना (PM E-Drive Scheme) को मंजूरी दी, जिसके तहत अगले दो वर्षों में 10,900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, इस योजना का उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत बैटरी से चलने वाले दो और तीन पहिया वाहनों, एंबुलेंस, ट्रकों और अन्य उभरते ईवी के लिए 3,679 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. जिससे पर्यावरण को भी कम नुकसान होगा.
3. Cyber Commandos: भारत में होगी 5000 ‘साइबर कमांडो’ की तैनाती, कैसे हो सकते है इसमें शामिल, जानें
सरकार ने देश में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कई नई पहलों की घोषणा की है. गृह मंत्री अमित शाह ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नई पहलों की शुरुआत की. इस अवसर पर शाह ने कहा कि साइबर अपराधों की कोई सीमा नहीं होती और साइबर सुरक्षा के बिना राष्ट्रीय सुरक्षा असंभव है. इन पहलों में 5,000 'साइबर कमांडो' को प्रशिक्षण देना, वेब-आधारित डेटा रजिस्ट्री की स्थापना, साइबर अपराध जानकारी साझा करने के लिए एक पोर्टल, और भविष्य के अपराधों को रोकने के लिए संदिग्धों की एक राष्ट्रीय रजिस्ट्री का निर्माण शामिल है.
4. भारत में Mpox का पहला संदिग्ध केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू की निगरानी, देखें लेटेस्ट अपडेट
भारत में Mpox का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है, भारत लौटा एक युवा हाल ही में एक ऐसे देश से वापस आया है जहां Mpox का प्रसार हो रहा है. व्यक्ति को संदिग्ध Mpox मरीज के रूप में चिन्हित किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार (8 सितंबर, 2024) को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने मरीज या स्थान से संबंधित विशेष जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन बताया है कि मरीज को एक विशेष अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी स्थिति स्थिर है. मरीज से सैंपल लिए गए हैं ताकि यह पुष्टि की जा सके कि उसे Mpox हुआ है या नहीं.
5. वरिष्ठ वामपंथी नेता सीताराम येचुरी का निधन, पढ़ें उनके बारें में ये खास बातें
सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury Passes Away) ) का 72 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्हें 19 अगस्त को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में फेफड़ों में संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लंबे समय से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. डॉक्टरों की एक मल्टीडिसिप्लिनरी टीम उनकी हालत पर नजर रख रही थी. सीपीएम ने पहले ही एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि येचुरी वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और उनकी हालत गंभीर थी. हाल ही में उनकी मोतियाबिंद की सर्जरी भी हुई थी.
6. 5 लाख के कवर के साथ लांच हुआ नया Ayushman Card, रजिस्ट्रेशन सहित सभी डिटेल्स यहां देखें
भारत सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी है. इस योजना से लगभग छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा. सरकार ने सभी 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को, उनकी आय या सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, इस प्रमुख योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज देने का निर्णय लिया है.
7. भारत का पहला पेपरलेस चुनाव किस राज्य में कराया गया? जानें
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने भोपाल जिले के बैरसिया विकासखंड के रतुआ रतनपुर ग्राम पंचायत में देश का पहला कागज रहित मतदान केंद्र स्थापित कर पंचायत उपचुनाव में ऐतिहासिक कदम उठाया. मतदान केंद्र-295 पर हाल ही में हुए इस पेपरलेस मतदान में 84 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव अधिकारियों ने इस पहल को सफल बताते हुए इसे एक नई दिशा में उठाया गया कदम करार दिया है.
8. Asian Hockey Champions Trophy 2024: टीम इंडिया और दक्षिण कोरिया सेमीफाइनल में
Asian Champions Trophy Hockey 2024: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का आयोजन इस बार चीन में किया जा रहा है, पेरिस ओलंपिक के बाद हॉकी का यह एक बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार जीत हासिल की है और इस बार भी ट्राफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
9. CM Kisan Yojana Odisha 2024: कौन है पात्र और क्या है आवेदन प्रक्रिया? सभी डिटेल्स यहां देखें
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए 8 सितंबर को मुख्यमंत्री किसान योजना (CM Kisan Yojana) की शुरुआत की और पहले किस्त के रूप में लगभग 46 लाख किसानों को ₹925 करोड़ की राशि जारी की. यह योजना नुआखाई (Nuakhai) उत्सव के अवसर पर विशेष कार्यक्रम में लांच की गई, जो ओडिशा के पश्चिमी हिस्से का प्रमुख कृषि उत्सव है. यह कार्यक्रम संबलपुर के गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ था.
10. भारत में कितनी है iPhone 16 सीरीज़ की कीमत? कब और कैसे खरीद सकते है, जानें यहां
Apple ने 'It's Glowtime' इवेंट में iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दिया है, जिसमें चार नए मॉडल्स को लंच किया गया: आईफोन 16, आईफोन 16 Plus, आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro Max. यह नए iPhone जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो ऐप्पल के तकनीकी दौड़ में आगे बने रहने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation