CM Kisan Yojana: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए 8 सितंबर को मुख्यमंत्री किसान योजना (CM Kisan Yojana) की शुरुआत की और पहले किस्त के रूप में लगभग 46 लाख किसानों को ₹925 करोड़ की राशि जारी की. यह योजना नुआखाई (Nuakhai) उत्सव के अवसर पर विशेष कार्यक्रम में लांच की गई, जो ओडिशा के पश्चिमी हिस्से का प्रमुख कृषि उत्सव है. यह कार्यक्रम संबलपुर के गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ था.
मुख्यमंत्री माझी ने यह भी घोषणा की कि ओडिशा का दूसरा एम्स संबलपुर में स्थापित किया जाएगा और इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र के समक्ष मांग रखी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बालभद्र योजना की भी घोषणा की, जो ओडिशा में जैविक खेती को बढ़ावा देगी.
यह भी देखें:
GST Council Meet: कैंसर की दवाओं और नमकीन पर कर घटा, क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा, यहां देखें
PM Kisan Beneficiary Status: डायरेक्ट Link से देखें PM-Kisan Samman Nidhi बेनिफिशियरी स्टेटस
Free Aadhar Card Update: बस 4 दिन शेष...जल्द कर लें अपना आधार अपडेट, नहीं तो होगा नुकसान
मुख्यमंत्री किसान योजना के लाभ
CM Kisan Yojana Odisha: मुख्यमंत्री किसान योजना का उद्देश्य उन किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के पात्र नहीं हैं. इस योजना के तहत पात्र किसानों को कुल ₹4,000 की सहायता दी जाएगी, जिसमें से ₹2,000 नुआखाई के अवसर पर और शेष ₹2,000 अक्षय तृतीया के दिन दिए जाएंगे.
PM किसान योजना से है बाहर तो उठाये लाभ:
इसके अतिरिक्त, इस योजना का लाभ उन भूमिहीन किसानों को भी मिलेगा, जो PM किसान योजना से बाहर थे. उन्हें कुल ₹12,500 तीन किस्तों में दिए जाएंगे. इस योजना के माध्यम से सरकार उन किसानों का समर्थन करना चाहती है, जिन्हें अब तक अनदेखा किया गया था.
CM Kisan Yojana Odisha कैसे करें आवेदन:
इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को मुख्यमंत्री किसान वेब पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. जिसकी डिटेल्स नीचे दी गयी है-
- आवेदक आधिकारिक वेबसाइट CM Kisan Yojana Odisha पर जाएं.
- आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और भूमि की जानकारी भरें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.
- आप ऑनलाइन अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं.
- साथ ही किसी भी सहायता के लिए किसान जन सेवा केंद्रों में पंजीकरण कर सकते हैं.
- अधिक जानकारी के लिए कृषी समृद्धि हेल्पलाइन नंबर 155333 पर कॉल करें या कृषि विभाग से संपर्क करें.
पूर्ववर्ती सरकार की योजना में बदलाव:
मुख्यमंत्री किसान योजना ने पूर्ववर्ती BJD सरकार द्वारा शुरू की गई कालिया योजना को बदल दिया है. इसके अलावा, राज्य सरकार ने समृद्ध कृषक योजना की भी शुरुआत की है, जिसके तहत ₹5,000 करोड़ के फंड के माध्यम से किसानों को धान के प्रति क्विंटल पर ₹800 का बोनस दिया जाएगा, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2,300 प्रति क्विंटल के अतिरिक्त है.
इन योजनाओं के बारें में भी जानें:
क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation