Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से सैटेलाइट आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल, मोदी मंत्रिमंडल 2024, लोकसभा में विपक्ष के नेता, T20 वर्ल्ड कप 2024 आदि शामिल हैं.
भारत में जल्द ही टोल प्लाजा पर होने वाली भीड़, विवाद और समस्याओं से निजात मिलने वाली है. भारतीय सरकार एक नया सिस्टम लागू करने जा रही है, जिससे नेशनल हाईवे पर यात्रा करते समय रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपकी गाड़ी बिना किसी रुकावट के तेज गति से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सैटेलाइट आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली लागू करने के लिए ग्लोबल टेंडर और अभिरुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए हैं. इस नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से टोल प्लाजा सिस्टम से निजात मिल जाएगी. चलिये जानते है इस नई टेक्नोलॉजी के बारें में.
2. निर्वाचित सांसदों और मंत्रियों को हर महीने मिलेगा कितना वेतन? जानें
देश के 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से भारतीय संसद के निचले सदन, लोकसभा के सदस्यों का चुनाव हो गया है. ऐसे में हम यह जानने की कोशिश करेंगे की किसी संसद सदस्य को कितना वेतन मिलता है साथ ही यह भी जानेंगे कि वेतन के अतिरिक्त सदस्यों को क्या सुविधाएं दी जाती है. सांसदों का वेतन लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को दिए जाने वाले आर्थिक पारिश्रमिक को दर्शाता है. यह वेतन सदस्यों के परिश्रम, जन सेवाओं के प्रति उनके समर्पण और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए निर्धारित किया गया है. संसद सदस्यों को वेतन के अतिरिक्त विभिन्न भत्ते और और सुविधाएं प्रदान की जाती है जिनमें निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, दैनिक भत्ता, यात्रा भत्ता, और आवास भत्ता आदि शामिल है.
3. Leader of Opposition in Lok Sabha: लोकसभा में विपक्ष के पहले नेता कौन थे, इस बार कौन रेस में?
पीएम मोदी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया और सभी मंत्रियों ने अपने मंत्रालय और विभाग की जिम्मेदारी संभाल भी ली है. अब सबको इंतजार है तो नई सरकर के गठन के बाद लोकसभा की पहले बैठक का, साथ ही सबकी नजरें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition, LoP) पर भी टिकी हुई है, क्योंकि देश में 10 साल बाद कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष घोषित करने का मौका मिला है. यह पद पिछले 10 साल से खाली है. बता दें कि INDIA गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने में असफल रहा लेकिन इस बार वापसी जरुर की है. इस चुनाव में कांग्रेस ने 543 लोकसभा सीटों में से 99 सीटें जीतीं, जो 2014 के बाद से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
4. T20 World Cup 2024 Super 8 Groups: किसका मुकाबला कब और किससे? हर एक डिटेल्स यहां देखें
सुपर 8 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक महत्वपूर्ण फेज है, जिसमें विश्व की शीर्ष आठ टीमें आपस में भिड़ेंगी. हालांकि इस बार कई दिग्गज टीमें उलटफेर का शिकार भी हुई है जिसमें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी टीमें शामिल है. सुपर 8 के स्टेज पर हर एक टीम का लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचना होगा, जिससे रोमांच और प्रतिस्पर्धा का स्तर और भी बढ़ जाता है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस छोटे फॉर्मेट का रोमांच और भी बढ़ने वाला है. भारतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टी20 क्रिकेट में हमेशा से ही एक मजबूत दावेदार रही.
5. Next Lok Sabha Speaker: कैसे चुना जाता है स्पीकर, रेस में कौन सबसे आगे? पढ़ें यहां
नई कैबिनेट के गठन के बाद अब सबकी नजरें स्पीकर के चुनाव पर टिकी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए कैबिनेट का गठन कर मंत्रालयों का बंटवारा भी कर दिया है, नई कैबिनेट को "मोदी 3.0" भी कहा जा रहा है. इस कैबिनेट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुभवी नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रमुख सहयोगी दलों के नेताओं को भी शामिल किया गया है. भाजपा ने रक्षा, वित्त, गृह और विदेश जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों को अपने पास रखे है. अमित शाह को गृह मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय सौंपा गया है, जबकि निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनी रहेंगी. राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्री का पद बरकरार रखा है और एस. जयशंकर विदेश मंत्री बने रहेंगे.
6. Meet the 2024 Modi Cabinet: मोदी मंत्रिमंडल के सबसे अमीर मंत्री कौन है?
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ले चुके है. मोदी जी के साथ उनकी नई कैबिनेट के मंत्रियों ने भी शपथ ली है. पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार शपथ ली है. इस नए मंत्रिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकार की नीतियाँ और योजनाएँ हर वर्ग और क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप हों. हाल ही में मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेता चुना गया था. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
7. Lok Sabha Election Results 2024: सबसे अधिक और सबसे कम वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार कौन है?
लोक सभा चुनावों में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले प्रत्याशी भारतीय राजनीति में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते है. वहीं 2024 के लोक सभा चुनावों में सबसे कम वोटों से जीतने वाले प्रत्याशी भी अलग से चर्चा में रहते है. यहां हम लोकसभा चुनाव 2024 में सर्वाधिक वोटों से और कम मतों से जीतने वाले उम्मीदवारों की बात करने जा रहे है. बीजेपी के सी.आर. पाटिल ने साल 2019 में नवसारी (गुजरात) से जीत दर्ज की थी जो पूरे भारत में सबसे बड़ी जीत थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. मोदी सरकार 3.0 में कुल 72 मंत्री शामिल किये गए है, जिनमें 30 कैबिनेट मंत्री है, इसके अलावा, 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है और 36 सांसदों को राज्य मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है. आधिकारी डेटा के अनुसार आप मंत्रियो का पोर्फोलियो देख सकते है जो India.gov.in से लिया गया है.
9. DL New Rules 2024: RTO गए बिना ड्राइविंग टेस्ट कैसे करें पास? जानें यहां
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना एक कठिन प्रक्रिया मानी जाती है, क्योंकि इसके लिए आवेदक को कई तरह के फॉर्म भरने होते है साथ ही सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यलय (RTO) के चक्कर भी कटाने पड़ते है तब कही आपको ड्राइविंग लाइसेंस (DL) हासिल होता है. लेकिन अब आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO के चक्कर नहीं लगाने होने सरकार की ओर से नियमों में बदलाव किये जा रहे है जिससे आपको वैकल्पिक तरीका मिल जायेगा जिससे आप आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर पाएंगे.
10. PM Cabinet 2024: चलिये जानें मोदी कैबिनेट से जुड़े ये 7 रोचक तथ्य?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट ने भारत के राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण अध्याय शुरू किया है. 2024 की कैबिनेट में अनुभवी और युवा नेताओं का एक संतुलित मिश्रण है, जो विविध मंत्रालयों की जिम्मेदारियों को संभाल रहे हैं. इस कैबिनेट का प्रमुख उद्देश्य देश की समग्र प्रगति को तेज गति देना है, जिससे आत्मनिर्भर भारत (आत्मनिर्भर भारत) की परिकल्पना को साकार किया जा सके. प्रधानमंत्री मोदी की 2024 की कैबिनेट एक दूरदर्शी और समर्पित टीम है. सरकार का लक्ष्य, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, औद्योगिक विकास, डिजिटल इंडिया, और विदेश नीति में सुधारों और नवाचारों को प्राथमिकता देना है.
यह भी देखें: Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 10 जून से 16 जून 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation