Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से एशियाई खेल 2023, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023, जीलैंडिया महाद्वीप, एमएस स्वामीनाथन आदि शामिल हैं.
1. 01 अक्टूबर से बदलने जा रहे हैं ये सरकारी नियम
सरकार 01 अक्टूबर से नए नियम लागू करने जा रही है. नए महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर से वित्तिय मामलों से संबंधित कई नियम बदलने जा रहे है. साथ ही कई सरकारी नियम भी बदलने वाले है. चलिये जानते है ये नए नियम आप लोगों पर कितना प्रभाव डालने वाले है इसलिए इन नियमों को आपको जान लेना चहिये. सरकार ने इन नियमों के बारें में पहले से ही बता दिया था. कई नियमों में ढील भी दी गयी है. सरकार ने कई प्रकार के पहचान प्रत्र बनाने के नियमों को भी आसान कर दिया है.वहीं वित्तिय मामलों से संबंधित कई नियम में ऐसे बदलाव किये गए है जिनका असर सीधा आपकी जेब पर असर डाल सकता है.
2. भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक कितने पदक जीते
भारत एशियाई खेलों 2023 में अब तक 08 स्वर्ण पदक जीत चुका है. भारत की निशानेबाजी तिकड़ी ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था. धीनिधि देसिंघु (13 वर्ष) भारतीय दल की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है. उद्घाटन समारोह में पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भारत के ध्वजवाहक थे.
3. ICC ODI World Cup इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी कौन है? जानें
आईसीसी विश्व कप 05 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार इस क्रिकेट महाकुम्भ का आयोजन पूर्ण रूप से भारत में किया जा रहा है. इससे पहले वर्ष 2011 में वनडे विश्व कप का आयोजन किया गया था जिसमें भारत चैम्पियन बना था. क्रिकेट प्रेमी आगामी 2023 आईसीसी विश्व कप और उसमें होने वाले रोमांचक खेलों का उत्साहपूर्वक इंतजार कर रहे हैं. पहले के जैसे इस वर्ल्ड कप में भी कई रिकॉर्ड बनने वाले है. ऐसे में चलिये जानते है कि अब तक के खेले गए वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी ने सबसे बड़ी पारी खेली है.
4. Google 25th Birthday: सर्च इंजन तक सीमित नहीं रहा गूगल
दुनिया में सबसे पसंदीदा सर्च इंजन गूगल के 25 साल पूरे हो गए है. गूगल ने इस मोके को डूडल बनाकर सेलिब्रेट कर रहा है. वैसे तो गूगल की शुरुआत सिर्फ एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर की गयी थी. लकिन गूग्क्ले आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चुका है. गूगल की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को हुई थी. गूगल पहले 4 सितंबर को ही अपना स्थापना दिवस मनाता था लेकिन 27 सितंबर को गूगल पर रिकॉर्ड नंबर पेज सर्च किये गए थे तब से गूगल ने ऑफिशियली 27 सितंबर को अपना स्थापना दिवस मानाने लगा. आज का गूगल डूडल गूगल की स्थापना दिवस के नाम समर्पित है.
5. दुनिया की सबसे इनोवेटिव अर्थव्यवस्थाएं कौन-कौनसी हैं? जानें
डब्ल्यूआईपीओ के ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) के अनुसार, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और सिंगापुर 2023 में दुनिया की सबसे इनोवेटिव अर्थव्यवस्थाएं हैं. पिछले दशक में मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं तेजी से आगे बढ़ी है. हाल ही में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 जारी किया था. ग्लोबल इनोवेशन 2023 की रिपोर्ट उद्यम पूंजी के लिए एक तेजी से अनिश्चित दृष्टिकोण की पहचान पर आधारित है जो मानव प्रतिभा को नए उत्पादों और सेवाओं में बदलने में मदद करता है.
6. हरित क्रांति के जनक MS Swaminathan का निधन, जानें उनके बारें में 5 प्रमुख बातें
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और भारत में 'हरित क्रांति' के जनक मनकोम्बु संबासिवन स्वामीनाथन (एमएस स्वामीनाथन) का चेन्नई में 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया. स्वामीनाथन ने धान की अधिक उपज देने वाली किस्मों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. साथ ही उन्होंने भारत के कम आय वाले किसानों को अधिक उपज पैदा करने के लिए प्रेरित किया था. उन्होंने भारत में कृषि क्षेत्र में एक क्रन्तिकारी परिवर्तन लाने में मदद की थी. अपने जीवनकाल में स्वामीनाथन ने विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य किया.
7. नेपाल के दीपेंद्र ने तोड़ा T20I में युवराज सिंह का रिकॉर्ड
नेपाल मेंस क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में तूफानी बैटिंग कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ नेपाल की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर ये रिकार्ड्स बनाये है. नेपाली बल्लेबाजों ने सबसे तेज शतक से लेकर सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड अपने नाम किये. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धरित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रनों का विशाल स्कोर बनाया. 2021 में आईसीसी से मान्यता पाने के बाद मंगोलिया की पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में डेब्यू किया था. नेपाल की ओर से कुशाल मल्ल ने 50 गेंदों में 8 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 137 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं दीपेंद्र सिंह 10 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे.
8. मिल गया दुनिया का आठवां महाद्वीप, लोकेशन सहित देखें इसका पूरा मैप
भूवैज्ञानिकों की एक टीम ने दुनिया के आठवें महाद्वीप की खोज की है जो कभी प्राचीन गोंडवाना लैंड का भाग था. इस महाद्वीप को जीलैंडिया (Zealandia) नाम दिया गया है. हालांकि इसकी खोज कई वर्षो पहले भी की गयी थी लेकिन इस बार वैज्ञानिकों ने इसका नया मैप जारी किया है. यह महाद्वीप लगभग 94 फीसदी समुद्र ने नीचे है जबकि 6 फीसदी हिस्सा पानी एक बाहर है जो न्यूजीलैंड के आसपास के द्वीप है. एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तर और दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका के बाद इस नई खोज ने लोगों को एक बार रोमांचित कर दिया है.
9. JP Morgan Bond Index में भारत की एंट्री, भारतीय बाजारों पर क्या होगा इसका प्रभाव जानें
अमेरिकी निवेश बैंक जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने उभरते बाजारों के मार्केट डेट इंडेक्स (Markets debt index) में भारतीय सरकारी बांड को शामिल करने का बड़ा फैसला लिया है. यह मामला काफी लंबे समय से लटका हुआ था. भारतीय बाजार के लिए यह एक बड़ी खबर है, जेपी मॉर्गन ने बताया कि भारत को उसके इमर्जिंग मार्केट डेट इंडेक्स (GBI-EM) में अगले वर्ष जून में शमिल किया जायेगा. इसके साथ ही दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए अरबों डॉलर के इनफ्लो के विकल्प खुल जायेंगे. साथ ही भारत की पहुंच ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में भी हो जाएगी.
10. क्या अमेरिका में बढ़ रहा शटडाउन का खतरा
अमेरिका में शटडाउन के खतरे को देखते हुए मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने आगाह किया है कि इसका अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने चेतवानी जारी की है कि शटडाउन के खतरे को देखते हुए US की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किया जा सकता है. शटडाउन अमेरिका को आर्थिक और राजनितिक रूप से अस्थिर कर सकता है. मूडीज ने बताया कि अगर सरकार अस्थिर होती है तो इसका दूरगामी प्रभाव हो सकता है. मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार, US सरकार की कमजोर राजकोषीय नीति निर्धारण, उच्च राजकोषीय घाटा और बढ़ती ब्याज दरें US की रेटिंग घटाने के पीछे की मुख्य वजह बन सकती है.
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation