Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की रैंकिंग, जगरनाथ महतो, फोर्ब्स अरबपतियों की सालाना लिस्ट आदि शामिल हैं.
दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स की लिस्ट जारी
एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने हाल ही में 2022 के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की रैंकिंग जारी की है. इस लिस्ट में अमेरिका का हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टॉप पर है. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में वैश्विक यात्री ट्रैफिक 7 बिलियन के करीब पहुंच गया था. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2023 में ग्लोबल एयर ट्रैफिक, 2019 के उच्च स्तर 92 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है. दिल्ली एयरपोर्ट से सालाना 59.5 मिलियन यात्रियों ने सफर किया.
फोर्ब्स के मुताबिक कौन हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्स?
फोर्ब्स द्वारा जारी अरबपतियों की सालाना सूची में टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में पहले पायदान से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए है. बर्नार्ड आरनो ऐंड फैमिली (Bernard Arnault & family) अब दुनिया में सबसे अमीर हो गए है. फोर्ब्स के अनुसार, दुनिया के 25 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 2.1 ट्रिलियन डॉलर हो गयी है, जो पिछले साल की तुलना में 2.3 ट्रिलियन डॉलर से संयुक्त रूप से 200 बिलियन डॉलर कम है. फोर्ब्स द्वारा जारी अरबपतियों की सालाना सूची में फ्रांस की बिज़नेस फैमिली, बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली शीर्ष पर है. उनकी कुल संपत्ति $ 211 बिलियन है.
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन
झारखंड के शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता जगरनाथ महतो का आज चेन्नई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. जिसके चलते प्रदेश में शोक की लहर है. महतो को पिछले महीने चेन्नई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वह 56 वर्ष के थे. जगरनाथ महतो, हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में शिक्षा मंत्री थे. स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण वह पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे. महतो कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महतो के निधन पर शोक प्रकट किया है. उनके अतिरिक्त बाबूलाल मरांडी सहित झारखंड की राजनीति से जुड़े कई नेताओं ने भी महतो के दुखद निधन पर शोक प्रकट किया है.
RCB ने जर्सी नंबर 17 और 333 को किया रिटायर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हाल ही में अपनी टीम की जर्सी नंबर 17 और 333 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है. यह फैसला टीम प्रबन्धन ने अपने दो बेहतरीन खिलाड़ियों एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के सम्मान में लिया है. दुनिया के दो स्टार खिलाड़ियों की जर्सी को इस 26 मार्च को आईपीएल के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. यह कार्यक्रम आरसीबी द्वारा चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां ये दोनों महान खिलाड़ी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में विराट कोहली ने भी भाग लिया था.
बनारसी पान और लंगड़ा आम को मिला GI Tag
ज्योग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्री ने विश्व प्रसिद्ध बनारसी पान और बनारसी लंगड़ा आम को जीआई टैग प्रदान किया है. GI Tag (ज्योग्राफिकल इंडिकेशन) टैग उन उत्पादों को प्रदान किया जाता है जो उस क्षेत्र की भौगोलिक पहचान को दर्शाते है. जीआई टैग एक्सपर्ट पद्मश्री डॉ रजनीकान्त ने बताया कि यूपी सरकार और नाबार्ड यूपी के सहयोग से प्रदेश के 11 क्षेत्रीय उत्पादों को इस साल जीआई टैग प्रदान किया गया है. पिछले कुछ वर्षों में, उत्तर प्रदेश सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के तहत क्षेत्रीय उत्पादों के विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation