Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 अगस्त 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से व्हाट्सऐप का नया फीचर, भारत में बाघों की संख्या, तिलक वर्मा से जुड़ा नया रिकॉर्ड आदि शामिल हैं.
IND vs WI: तिलक वर्मा ने बनाया खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत जारी रखते हुए गुयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मैच में 37 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली. वह तीसरे मैच में इन रन से अपनी फिफ्टी से चुक गए लेकिन उन्होंने T20I में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. तिलक ने अपने डेब्यू मैच में 39 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही वह एक अनोखे रिकॉर्ड के साथ गंभीर और विराट के साथ एक विशेष क्लब में भी शामिल हो गए है.
WhatsApp ने लांच किया नया फीचर
व्हाट्सऐप (WhatsApp) हमेशा ही अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है. इसी कड़ी में व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने का फीचर लांच किया है. इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते है. यह नया फीचर आपके वीडियो कॉल के अनुभव को और खास बना देगा, इस नए फीचर को फेज वाइज लांच किया जा रहा है. व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग (WhatsApp screen sharing) फीचर आने वाले समय में माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट और ज़ूम जैसे प्लेटफार्म को टक्कर देगा.
भारत में बाघों की संख्या कितनी है? जानें
भारत सरकार देश में बाघों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसके परिणाम स्वरूप देश में बाघों की आबादी में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. सरकार ने संसद को बताया कि देश में बाघों की आबादी 2006 में 1,411 से बढ़कर 2022 में 3,682 हो गई है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में देश में बाघों की संख्या का नया आकड़ा पेश किया है. भारत में वर्तमान में दुनिया की लगभग 70% बाघों की आबादी है. 1970 के दशक में बाघ संरक्षण का पहला फेज शुरू किया गया था. जिसके तहत बाघों के लिए संरक्षित क्षेत्रों की स्थापना की गयी थी.
क्या है Delhi Services Bill जानें
दिल्ली सर्विस बिल (Delhi Services Bill) विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है. राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर लंबी बहस और चर्चा हुई. संसद के दोनों सदनों में इस बिल का भारी विरोध किया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इस पर अपना जवाब दिया जिसके बाद उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सोमवार रात 10 बजे इस पर वोटिंग शुरू कराई थी. विपक्षी गुट 'INDIA' के सदस्यों ने इस बिल के विरोध में वॉकआउट किया.
किन बल्लेबाज़ों ने T20 क्रिकेट में जड़े हैं सर्वाधिक शतक?
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म T20 क्रिकेट में कम-से-कम 10 शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए है. आजम ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) में बल्ले से अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए यह मुकाम हासिल किया. लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers) के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत स्ट्राइकर्स ने गॉल टाइटन्स के खिलाफ 188 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 09 August 2023- सीबीआईसी के नए अध्यक्ष
Current Affairs Hindi One Liners: 09 अगस्त 2023- वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation