Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से डिजिटल पेमेंट उत्सव, ड्रोन-एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, और क्वाड साइबर चैलेंज आदि शामिल हैं.
भारत का पहला ड्रोन-एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम हुआ लांच
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले ड्रोन-एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का अनावरण किया है. Skye UTM एक क्लाउड-आधारित एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम है जो मानवयुक्त विमानन हवाई क्षेत्र के साथ मानव रहित एयर ट्रैफिक को एकीकृत करता है. यह सिस्टम प्रति घंटे 4,000 उड़ानें और प्रति दिन 96,000 उड़ानें संभालने में सक्षम है. स्काई यूटीएम यूएवी मूवमेंट के 255 से अधिक मापदंडों को कैप्चर करता है और उन्हें अपने 'ब्लैकबॉक्स' में संग्रहीत करता है. स्काई यूटीएम ने अब तक 300 से अधिक सफल बीवीएलओएस (बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट) ड्रोन उड़ानों को ऑपरेट किया है.
'डिजिटल पेमेंट उत्सव' हुआ लांच, यहाँ देखे हाइलाइट्स
केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में 'डिजिटल पेमेंट उत्सव' (Digital Payments Utsav) का शुभारम्भ किया. 'डिजिटल पेमेंट उत्सव' का आयोजन डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए किया जा रहा है. इसका आयोजन ऐसे समय पर किया जा रहा है जब भारत 'आजादी का अमृत महोत्सव' और G20 की अध्यक्षता' कर रहा है. इस पहल की मदद से देश में मध्यम वर्ग के लोगों, व्यापारी और रेहडी-पटरी विक्रेताओं के लिए डिजिटल पेमेंट को सुविधाजनक बनाना है. भारत डिजिटल लेनदेन के मामले में दुनिया में टॉप पर है.
क्वाड देशों ने लॉन्च किया 'क्वाड साइबर चैलेंज'
साइबर सिक्यूरिटी को मजबूती देने के लिए क्वाड देशों ने 'क्वाड साइबर चैलेंज' (Quad Cyber Challenge) को लांच किया है. इसकी मदद से चारों देश मिलकर संयुक्त रूप से साइबर सुरक्षा में सुधार के लिए प्रयास करेंगे.भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के साथ राष्ट्रीय साइबर समन्वयक कार्यालय इस क्वाड साइबर चैलेंज में समन्वय स्थापित कर रहा है. क्वाड ग्रुप एक अनौपचारिक रणनीतिक मंच है जिसमें भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं. क्वाड ग्रुप अपने लोकतांत्रिक मूल्यों से एकजुट है और इंडो-पैसिफिक रीजन में स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना हुआ है.
सूर्यकुमार 30 साल की उम्र के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय
भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 30 साल की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बन गए है. सूर्यकुमार ने अपना टेस्ट डेब्यू 32 साल 148 दिन की उम्र में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ किया. सूर्यकुमार यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू 32 साल 148 दिन की उम्र में किया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड से कम नहीं है. सूर्यकुमार के अलावा, इस मैच के दौरान भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के.एस. भरत ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया. सूर्यकुमार यादव इस समय MRF टायर्स आईसीसी मेन्स T20I प्लेयर रैंकिंग में टॉप पर है. उनके इस समय 906 रेटिंग पॉइंट है.
टेस्ट क्रिकेट में, गैरी बैलेंस दो देशों के लिए शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने
टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए जिम्बाब्वे के गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने दो देशों के लिए शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए है. जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उनका पहला शतक था. हरारे, जिम्बाब्वे में जन्मे गैरी बैलेंस इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधत्व कर चुके है. वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए चार शतक लगा चुके है. दक्षिण अफ्रीका में केपलर वेसल्स (Kepler Wessels) ऐसे पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो देशों के लिए शतक जड़ा था. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे वेसल्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट शतक लगाये थे साथ ही उन्होंने ODI में ऑस्ट्रलिया के लिए एक शतक लगाया था.
इसे भी पढ़े:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation