Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 10 फ़रवरी 2023- रोहित शर्मा, इसरो का SSLV-D2 रॉकेट,पीके रोज़ी

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रोहित शर्मा, इसरो का SSLV-D2 रॉकेट,पीके रोज़ी आदि शामिल हैं.

top 5 hindi current affairs 10 february 2023
top 5 hindi current affairs 10 february 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रोहित शर्मा, इसरो का SSLV-D2 रॉकेट,पीके रोज़ी आदि शामिल हैं.

 

तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए है. रोहित ने सितंबर 2021 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ, टेस्ट में अपना 08वां शतक लगाया था. एकदिवसीय में बतौर कप्तान रोहित ने 13 दिसंबर, 2017 को मोहाली में नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल मिलाकर 30 शतक बनाए हैं. T20Is में बतौर कप्तान, रोहित शर्मा ने पहला और एकमात्र शतक 22 दिसंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में लगाया था, जिसमें उन्होंने 118 रन बनाए थे. 

इसरो का SSLV-D2 रॉकेट लॉन्च सफल

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से स्माल सैटेलाइट लांच व्हीकल (SSLV-D2) के दूसरे संस्करण को सफलतापूर्वक लांच किया. इस छोटे सैटेलाइट लांच व्हीकल के साथ इसरो ने तीन सैटेलाइट्स को स्पेस में सफलतापूर्वक भेजा है. इसे भारत के स्पेस प्रोग्राम के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, इसके लॉन्चिंग का एक प्रयास पिछले वर्ष भी किया गया था. SSLV-D2 रॉकेट 'लॉन्च-ऑन-डिमांड' (Launch-on-demand) के आधार पर लो अर्थ ऑर्बिट में 500 किलोग्राम तक के सैटेलाइट्स को स्थापित कर सकता है. यह रॉकेट तीन ठोस प्रणोदन चरणों (Three solid propulsion stages) और एक वेग टर्मिनल मॉड्यूल के साथ कॉन्फ़िगर किया गया है. 

भारत में पहली बार मिले लिथियम के भंडार

केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित भंडार (G3) का पता लगाया है. लिथियम का उपयोग ईवी बैटरी के निर्माण में मुख्य रूप से किया जाता है.  भारत फ़िलहाल लिथियम, कोबॉट और निकल जैसे कई खनिजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है लेकिन इस खोज से भारत की निर्भरता अन्य देशों पर कम होगी. हाल ही में 62वीं केंद्रीय भूवैज्ञानिक प्रोग्रामिंग बोर्ड (CGPB) की बैठक के दौरान 15 अन्य संसाधन वाली भूवैज्ञानिक रिपोर्ट (G2 और G3 स्टेज) और 35 भूवैज्ञानिक ज्ञापनों के साथ यह रिपोर्ट संबंधित राज्य सरकारों को सौंपी गई थी.

गूगल ने अपने डूडल के माध्यम से एक्ट्रेस पीके रोजी को किया याद

गूगल ने अपने डूडल के माध्यम से आज मलयालम सिनेमा में पहली महिला लीड एक्ट्रेस पीके रोज़ी (PK Rosy) को उनके 120 वीं जयंती पर याद किया है. रोज़ी ने मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. मलयालम सिनेमा में पहली महिला लीड एक्ट्रेस पी.के. रोज़ी का जन्म वर्ष 1903 में तिरुवनंतपुरम के राजम्मा (Rajamma) में हुआ था, जो पहले केरल के त्रिवेंद्रम में था. वह मलयालम सिनेमा की पहली एक्ट्रेस और भारतीय सिनेमा की पहली दलित अभिनेत्री थीं.    

पीएम मोदी ने मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन, देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन है. मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन भारत की 10वीं वंदे भारत ट्रेन है, जिसको मुंबई और साईनगर शिर्डी के मध्य चलाया गया है. इसकी मदद से नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर शिर्डी, शनि सिंगनापुर जैसे पवित्र तीर्थस्थलों पर जाना सुगम हो जायेगा. पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का भी उद्घाटन किया. उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन 10-12 फरवरी, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है. 

 

इसे भी पढ़े:

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 10 February 2023-इसरो का SSLV-D2 रॉकेट, उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023

Current Affairs Hindi One Liners: 10 फ़रवरी 2023 -महिला प्रीमियर लीग,रोहित शर्मा, पी के रोज़ी

 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play