4-10 अक्टूबर: अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष सप्ताह
विश्वभर में 4 से 10 अक्टूबर 2016 को अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष सप्ताह मनाया गया. इस वर्ष मनाये जा रहे इस सप्ताह का विषय है – रिमोट सेंसिंग: भविष्य को बनाये सक्षम.
इस वर्ष के विषय को मानवता के लाभ हेतु अन्तरिक्ष से पृथ्वी के अवलोकन को ध्यान में रखते हुए चुना गया.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में 6 दिसम्बर 1999 को प्रस्ताव-54/68 पारित करके यह सप्ताह मनाये जाने की घोषणा की गयी. इसका उद्देश्य मानवता के लाभ के लिए अंतरिक्ष विज्ञान तथा तकनीक द्वारा दिए गये योगदान की सराहना करना है.
इसी दिन, 4 अक्टूबर 1957 को पहला कृत्रिम उपग्रह स्पूतनिक-1 प्रक्षेपित किया गया था. इसका बाहरी भाग धातु से बनाया गया था जिसके बारे में अनुमान लगाया जा रहा था कि यह अन्तरिक्ष में प्रवेश करते ही अलग हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बावजूद स्पूतनिक-1 ने लगभग 22 दिनों तक अंतरिक्ष से पृथ्वी पर संदेश प्रसारित किये.
मुख्य बिंदु
• अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष सप्ताह विश्व का सबसे बड़ा अंतरिक्ष सम्बंधित कार्यक्रम है.
• यह कर्मचारियों, छात्रों एवं लोगों को प्रेरणा प्रदान करता है ताकि वे आने वाले समय में अन्तरिक्ष कार्यक्रमों के लिए तैयार हो सकें. साथ ही यह लोगों को अन्तरिक्ष कार्यक्रमों हेतु जागरुक करता है तथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रति शिक्षित भी करता है.
• वर्ष 2007 से 94 से अधिक देशों ने 2250 से भी अधिक कार्यक्रमों में भाग लिया है जिनमे 1.3 मिलियन लोग शामिल हुए.
• प्रत्येक वर्ष विश्व वर्ल्ड वीक एसोसिएशन बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स द्वारा एक विषय का चुनाव किया जाता है.
• विषय का चुनाव किये जाने से वृहद स्तर पर जागरुकता प्रसारित करने हेतु सहयोग मिलता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation