अमेरिकी लेखिका लीडिया डेविस को मौलिक और प्रभावशाली लेखन के लिए वर्ष 2013 के मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से 22 मई 2013 को सम्मानित किया गया. लंदन स्थित विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में आयोजित पुरस्कार समारोह में विजेता की घोषणा की गई.
लीडिया डेविस से संबंधित मुख्य तथ्य
• अल्बानी विश्वविद्यालय में सृजनात्मक लेखन (क्रिएटिव राइटिंग) की प्रोफेसर लीडिया डेविस एक कुशल अनुवादक भी हैं.
• उनकी प्रसिद्ध पुस्तकों में द एंड ऑफ द स्टोरी और वैरायटीज ऑफ डिस्टरबेंस शामिल हैं.
मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
• इस पुरस्कार के तहत 60 हजार पाउण्ड की राशि प्रदान की जाती है.
• यह पुरस्कार ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने विश्व स्तर पर उपन्यास के क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त की हों.
• टाइम पत्रिका ने इस पुस्तक को बीसवीं सदी की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों की सूची में शामिल किया है.
• इस पुरस्कार को प्रत्येक दूसरे वर्ष दिया जाता है.
• इससे पहले वर्ष 2011 में फ़िलिप रौथ, वर्ष 2005 में इस्माइल कादरी, वर्ष 2007 में चिनुआ अचेबे और वर्ष 2009 में एलिस मनरो को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी एक कथा (Fiction) हेतु दिए जाने वाले मैन बुकर पुरस्कार से अलग है. मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार साहित्यिक उत्कृष्टता के लिए किसी लेखक को दिया जाता है.
विदित हो कि एकमात्र भारतीय और प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक यूआर अनंतमूर्ति का नाम भी इस पुरस्कार की अंतिम सूची में शामिल था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation