इब्राहीम महलाब ने मिस्र के प्रधानमंत्री के रूप में 25 फरवरी 2014 को शपथ ली. इब्राहीम महलाब ने हाजेम अल-बेबलावी का स्थान लिया. इब्राहीम महलाब हुस्नी मुबारक की राजनीतिक पार्टी के पूर्व सदस्य हैं. वह पिछले प्रशासन में आवास मंत्री थे.
इब्राहीम महलाब तानाशाह मुबारक को अपदस्थ करने वाले 2011 के विद्रोह के बाद मिस्र की छठी सरकार के मुखिया बनें.
इब्राहीम महलाब अरब कॉन्ट्रैक्टर्स के पूर्व सीईओ हैं. अरब कॉन्ट्रैक्टर्स इस क्षेत्र की सबसे बड़ी निर्माण-फर्मों में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation