बांग्लादेश के गोल्फर मोहम्मद सिदिकुर ने नई दिल्ली में आयोजित 50वें इंडियन ओपन का खिताब 10 नवम्बर 2013 को जीता. बांग्लादेश के गोल्फर मोहम्मद सिदिकुर ने कुल 274 अंक प्राप्त किए.
मोहम्मद सिदिकुर का यह दूसरा एशियाई गोल्फ टूर चैंपियनशिप खिताब है. इससे पहले वर्ष 2010 में मोहम्मद सिदिकुर ने ब्रुनेई ओपन का खिताब जीता था.
विदित हो कि भारत के एसएसपी चौरसिया और अनिर्बान लाहिड़ी संयुक्त रूप से 50वें इंडियन ओपन में उप- विजेता रहे.
मोहम्मद सिदिकुर से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस जीत से ऑर्डर ऑफ मेरिट सूची में वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए, इससे पहले वह नौवें स्थान पर थे.
• मोहम्मद सिदिकुर ने वर्ष 2008 में अपने पहले खिताब के रूप में पूना गोल्फ क्लब में पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था.
• मोहम्मद सिदिकुर को बांग्लादेश के टाइगर वुड्स के नाम से भी जाना जाता है.
• मोहम्मद सिदिकुर वर्ष 2005 में पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी बने और वह वर्ष 2006 में प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया में शामिल हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation