भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर संजय शर्मा को अमेरिका के मशहूर वरमोंट बिजनेस स्कूल का डीन नियुक्त किया गया. इससे पहले प्रोफेसर संजय शर्मा कनाडा के कोनकोर्डिया यूनिवर्सिटी के जॉन मोलसन स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन थे.
ज्ञातव्य हो कि प्रोफेसर संजय शर्मा के पास प्रबंधन के क्षेत्र में 16 वर्ष और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक दशक से भी अधिक समय तक काम करने का अनुभव है. कोनकोर्डिया यूनिवर्सिटी के जॉन मोलसन स्कूल ऑफ बिजनेस ने प्रोफेसर संजय शर्मा के चार वर्षीय कार्यकाल के दौरान विश्व के शीर्ष प्रबंधन स्कूलों में जगह बना ली थी.
प्रोफेसर संजय शर्मा ने अपने अकादमिक करियर की शुरुआत एक्जीक्यूटिव एमबीए के लिए एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर हेलिफैक्स के सेंट मैरी विश्वविद्यालय से की थी. प्रोफेसर संजय शर्मा को वरमोंट बिजनेस स्कूल का डीन फरवरी 2011 दूसरे सप्ताह में नियुक्त किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation