भारत में छोटी-बड़ी काफी संख्या में कंपनियां मौजूद हैं, जो एक तरफ लोगों को रोजगार दे रही हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय अर्थव्यवस्था के पहिये को भी रफ्तार देने का काम कर रही हैं। यदि आप भी किसी कंपनी में काम करते हैं या फिर आपके परिवार का कोई व्यक्ति किसी कंपनी में काम करता है, तो आपने अक्सर कंपनी के नाम में Private Limited या Limited Company लिखा देखा होगा।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इन दोनों नाम में क्या अंतर है, यदि नहीं, तो इस लेख में हम इस बारे में जानेंगे।
निजी और सरकारी को लेकर होता है भ्रम
कंपनियों के नाम में Private Limited और Limited लिखा देखकर लोगों को भ्रम होता है कि प्राइवेट लिमिटेड यानि कि निजी कंपनी है। वहीं, यदि सिर्फ लिमिडेट लिखा होता है, तो कुछ लोग इसका मतलब सार्वजनिक उपक्रम की कंपनी या सरकारी कंपनी से समझते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है, क्योंकि प्राइवेट लिमिटेड तो निजी कंपनी है ही, वहीं लिमिटेड कंपनी भी निजी कंपनी हो सकती है।
क्या होती है Private Limited कंपनी
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि Private Limited कंपनी क्या होती है। आपको बता दें कि यदि किसी कंपनी के नाम के आगे प्राइवेट लिमिटेड लिखा होता है, तो इसका मतलब यह है कि उस कंपनी के शेयर हैं, लेकिन ये शेयर निजी हाथों में हैं। कंपनी के शेयर पब्लिक डोमेन में नहीं हैं। ऐसे में इन शेयरों को कंपनी के अधिकारियों द्वारा ही हैंडल किया जाता है। इस वजह से कंपनी के नाम में प्राइवेट लिमिटेड लिखा होता है।
क्या होती है Limited कंपनी
अब हम यह जान लेते हैं कि लिमिटेड कंपनी क्या होती है। यदि किसी कंपनी के नाम में लिमिटेड लिखा होता है, तो इसका मतलब यह होता है कि उस कंपनी के शेयर पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हैं। उक्त कंपनी के शेयर कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। लिमिटेड कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत होती है। इसलिए इस कंपनी के नाम में प्राइवेट हट जाता है और सिर्फ लिमिटेड रह जाता है।
Private Limited और Limited Company में अंतर
अंतर | Private Limited | Limited Company |
शेयर | निजी हाथों में होते हैं शेयर | पब्लिक डोमेन में होते हैं शेयर |
स्टॉक एक्सेचंज | स्टॉक एक्सचेंज में नहीं होती है पंजीकृत | स्टॉक एक्सचेंज में होती है पंजीकृत |
ऑपरेशन | प्राइवेट लिमिटेड का छोटे स्तर पर संचालन होता है | लिमिडेट का बड़े स्तर पर संचालन होता है। |
शेयर होल्डर | कम से कम 2 शेयर होल्डर होने चाहिए | कम से कम 7 शेयर होल्डर होने चाहिए |
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation