जब भी Oral Medication की बात होती है, तब हमारे सामने दो विकल्प होते हैं, जो कि टेबलेट और केप्सूल है। दोनों के बनने के अलग-अलग तरीके हैं और आकार भी अलग है। हालांकि, इन दोनों का काम एक ही है, मरीज के शरीर में दवाई पहुंचाना, जिससे वह ठीक हो सके। टेबलेट के अपने कई प्रकार हैं और इसी तरह कैप्सूल के भी अपने कई प्रकार होते हैं। हालांकि, इन दोनों के प्रयोग को लेकर लोग अक्सर दुविधा में पड़ जाते हैं। इस लेख के माध्यम से हम टेबलेट और कैप्सूल के प्रकार जानने के साथ इनके बीच मौजूद अंतर को समझेंगे।
क्या होती है Tablet
Tablet को अलग-अलग पाउडर को मिलाकर बनाया जाता है। पाउडर को दबाकर उसे एक सॉलिड फॉर्म दिया जाता है, जिससे मरीज आसानी से खा सके। वहीं, टेबलेट का आकार बना रहे, इसके लिए टेबलेट में विभिन्न प्रकार के पदार्थ मिलाए जाते हैं, जिससे टेबलेट को आकार मिलने के साथ रंग व स्वाद भी मिलता है। हालांकि, इसमें दो राय नहीं है कि अधिकांश टेबलेट का स्वाद कड़वा ही होता है। कुछ टेबलेट के ऊपर विशेष प्रकार की कोटिंग की जाती है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह पेट में घुलने के बजाय आंत में पहुंचकर ही घुले। वहीं, कुछ टेबलेट के बीच में एक लकीर दी जाती है, जिससे मरीज टेबलेट को दो भांगों में बांटकर खा सके। टेबलेट घुलने के बाद हमारे शरीर के रक्तप्रवाह में मिल जाती है। इसके बाद यह लीवर से गुजरते हुए अपने टार्गेटेड एरिया में पहुंचती है, जिससे यह अपना काम कर सके।
क्या होता है कैप्सूल
कैप्सूल भी ओरल मेडिकेशन के लिए होता है, जिसमें दवाइयों को एक Shell में भरकर दिया जाता है। कैप्सूल पेट में पहुंचने के बाद घुल जाता है और इसमें मौजूद ड्रग्स(दवाई) हमारी शरीर के रक्तप्रवाह में घुलकर अपना काम शुरू कर देती हैं। इसका ऊपरी भाग जिलेटिन से बना होता है।
दो प्रकार के होते हैं कैप्सूल
कैप्सूल दो प्रकार के होते हैं, जिसमें एक हार्ड शेल कैप्सूल और दूसरा सॉफ्ट शेल कैप्सूल शामिल है। हार्ड शेल कैप्सूल को दो आधे कैप्सूल से मिलाकर बनाया जाता है, जिसके अंदर दवाई भरी होती है। वहीं, सॉफ्ट शेल कैप्सूल के अंदर जेली भरी जाती है।
Tablet और Capsule में अंतर
-Tablet को अलग-अलग पाउडर को कंप्रैस कर बनाया जाता है, जबकि Capsule को शेल में दवाई भरकर तैयार किया जाता है।
-Tablet कैप्सूल की तुलना में भारी होती हैं, जबकि Capsule इसकी तुलना में हल्के होते हैं।
-Tablet में जेली नहीं भरी जा सकती है, जबकि सॉफ्ट Capsule में जेली भरी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें पाउडर भी मिला होता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation