आईपीएल 2024 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है, हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे है और कई पुराने रिकॉर्ड टूट रहे है. यह सीजन अन्य सीजन की तरह बल्लेबाजों के नाम रहा है. इस साल 200 का आकड़ा कई टीमों ने पार किया साथ ही टारगेट चेज करते समय 200+ के स्कोर भी बने है.
यहां हम आईपीएल में अब तक सबसे तेज बने 200 रन बनाने वाली टीमों के बारें में बताने जा रहे है, इस रिकॉर्ड की चर्चा इसलिए होने लगी की इस सीजन सबसे तेज 200 रन बनाने (एक पारी में) का नया टीम रिकॉर्ड बना है.
यह भी देखें: IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 का फुल शेड्यूल,आज किस टीम का है मैच जानें यहां
इस सीजन आईपीएल 2024 की एक टक्कर में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हराया जहां कई रिकॉर्ड बने. इस लेख में हम आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 200 रन बनाने (एक पारी में) वाली टीम के बारें में बताने जा रहे है.
हैदराबाद ने तीसरी बार बनाया 250+ स्कोर:
ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद ने तीसरी बार 250+ स्कोर बनाया है. हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ इस सीजन का तीसरा 250+ स्कोर बनाया. वहीं इस पारी के दौरान ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने SRH का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था.
सबसे तेज़ 200 रन बनाने वाली टीमें:
आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे तेज 200 रन के रिकॉर्ड इसी सीजन बने है और एक ही टीम ने बनाये है जिसका नाम कोई और नहीं ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद है. यहां हम आईपीएल इतिहास के सबसे तेज 200 रन वाले स्कोर की चर्चा कर ने जा रहे है.
1. 14.1 ओवर: आरसीबी, आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 14.1 ओवर में 200 का आकड़ा पर किया था. बारिश से बाधित यह मैच 15 ओवर का खेला गया था, जो आईपीएल की एक पारी में सबसे तेज है. विराट कोहली 50 गेंदों में 113 रन ठोके थे.
मैच विजेता- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2. 14.4 ओवर: एसआरएच, आईपीएल 2024
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277/3 (20) का स्कोर बनाकर आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया लेकिन बाद में एसआरएच ने ही इसे तोड़ दिया. मैच में टीम ने 14.4 ओवर में 200 रन बना दिए थे.
मैच विजेता- सनराइजर्स हैदराबाद
3. 14.5 ओवर: एसआरएच, आईपीएल 2024
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ इसी सीजन 14.5 ओवर में 200 रन बना दिए थे. मैच में हेड और अभिषेक ने केवल 6.1 ओवर में 131 रन बना दिए थे. साथ ही यह टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर था.
मैच विजेता- सनराइजर्स हैदराबाद
4. 14.6 ओवर: एसआरएच, आईपीएल 2024
सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 287/3 का स्कोर बनाने के साथ कई रिकॉर्ड तोड़े. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर है. एसआरएच की टीम महज 14.6 ओवर में 200 रन तक पहुंच गई. मैच में हेड ने आईपीएल का चौथा सबसे तेज शतक लगाया था.
मैच विजेता- सनराइजर्स हैदराबाद
15.2 ओवर: केकेआर आईपीएल 2024
इस सीजन, कोलकाता नाइट राइडर्स ने विजाग में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272/7 का स्कोर बनाया. नाइट राइडर्स ने केवल 15.2 ओवर में 200 रन बनाए. मैच में रिंकू सिंह की 8 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली थी.
मैच विजेता- कोलकाता नाइट राइडर्स
यह भी पढ़ें:
Most Runs In IPL 2024: दिलचस्प हो गयी है ऑरेंज कैप की रेस, ये युवा बल्लेबाज रेस में है शामिल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation