वर्तमान समय में क्रिकेट का खेल दर्शकों के बीच लोकप्रियता के हिसाब से पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर है. इस समय विश्व के लगभग 105 देशों में क्रिकेट खेला जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि पहली बार क्रिकेट मैच कब और कहां खेला गया था? यदि आप इस प्रश्न का उत्तर नहीं जानते हैं तो इस लेख को पढ़कर अवश्य जान जाएंगे, क्योकि इस लेख में हम क्रिकेट के खेल की शुरूआत एवं पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का विस्तृत विवरण दे रहे हैं.
क्रिकेट की शुरूआत
क्रिकेट की उत्पत्ति कब और कहां हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी अज्ञात है. विशेषज्ञों के बीच एक आम राय यह है कि संभवतः सैकॉन या नोर्मन कबीले के समय में यह खेल वेल्ड क्षेत्र (इंग्लैंड के केंट और ससेक्स में स्थित घास का मैदान) में रहने वाले बच्चों के द्वारा खेला जाता था. क्रिकेट से जुड़ा पहला निश्चित संदर्भ 1597 का है, जब इंग्लैंड में भूमि से संबंधित एक केस की सुनवाई के दौरान सरे निवासी 59 वर्षीय जॉन डेरिक ने अदालत में बताया कि वह और उसके स्कूली दोस्त आज से 50 वर्ष पहले इस स्थान पर क्रेकेट (creckett) खेलते थे.
Image source: TopYaps
वयस्कों द्वारा क्रिकेट खेलने का पहला संदर्भ 1611 का है, जब ससेक्स में दो पुरुषों पर रविवार को चर्च जाने के बजाय क्रिकेट खेलने के लिए मुकदमा चलाया गया था.
किसी अखबार द्वारा पहली बार क्रिकेट की रिपोर्टिंग
1696 में इंग्लैंड में प्रेस की आजादी के साथ ही पहली बार क्रिकेट का समाचार अखबारों में छापा गया था. लेकिन 18वीं शताब्दी के पहले 50 वर्षों तक अखबारों की रिपोर्टों में क्रिकेट के खेल की बजाय इसमें होने वाले सट्टेबाजी पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया जाता था.
भारत की पहली क्रिकेट टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी थे
पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन
Image source: Scoopnest.com
पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1844 में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया था. यह मैच 24 और 26 सितम्बर 1844 को न्यूयार्क के सेंट जॉर्ज क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया था. इस मैच में कनाडा की टीम 23 रनों से विजयी हुई थी. इस खेल को लगभग 10,000 से 20,000 दर्शकों ने देखा था और करीब 1,20,000 डॉलर दांव पर रखा गया था.
पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का विस्तृत ब्यौरा
इस मैच में अमेरिका की टीम ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. कनाडा की टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 82 रन बनाए थे. कनाडा की ओर से विंकवर्थ, शार्प और फ्रीलिंग ने सर्वाधिक 12-12 रन बनाए थे, जबकि अमेरिका के गेंदबाज सैम राइट ने 5 विकेट लिए थे.
डकवर्थ लुईस नियम क्या है और क्रिकेट में इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है
अमेरिका की टीम पहले दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे. दूसरे दिन खराब मौसम के कारण खेल नहीं हो पाया और मैच को तीसरे दिन तक के लिए स्थगित कर दिया गया. तीसरे दिन अमेरिका की पहली पारी 64 रन पर समाप्त हुई. अमेरिका की ओर से रॉबर्ट टिनसन ने सर्वाधिक 14 रन बनाए थे, जबकि कनाडा की ओर से विंकवर्थ और फ्रेंच ने सर्वाधिक 4-4 विकेट लिए थे.
Image source: Cricket Arena
मैच की दूसरी पारी
कनाडा ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 63 रन बनाए थे. कनाडा की ओर से विंकवर्थ ने सर्वाधिक 14 रन बनाए थे, जबकि अमेरिका की ओर से हेनरी ग्रूम ने 5 विकेट लिए थे. इस प्रकार अमेरिका को मैच जीतने के लिए 82 रन बनाने थे, लेकिन अमेरिका की पूरी टीम 58 रन पर ही आउट हो गई और कनाडा ने मैच में 23 रनों से विजय प्राप्त की थी. अमेरिका की ओर से दूसरी पारी में जे. टर्नर ने सर्वाधिक 14 रन बनाए थे, जबकि कनाडा की ओर से जॉर्ज शार्प ने 6 विकेट लिए थे.
रोचक जानकारी:
1. इस मैच में जब तीसरे दिन का का खेल शुरू हुआ तो अमेरिका के खिलाड़ी विटक्रॉफ्ट नियत समय पर मैदान पर नहीं पहुंच पाए थे. अतः उनके स्थान पर अल्फ्रेड मार्श ने क्षेत्ररक्षण की थी, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी.
2. इस मैच के अम्पायर जे.एच. कुनली, एच. रसेल और आर. वालर थे.
भारत के प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों की सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation