फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने पानी के अंदर सबसे अधिक समय तक रहकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। CBS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोसेफ डिटूरी ने ज्यूल्स के Undersea lodge में अपने 74 दिन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। वह एक मार्च को एक बॉयोलॉजिल अध्ययन के प्रोजेक्ट नेप्च्यून 100 के तहत पानी की 30 फीट की गहराई में उतरे थे। अब वह 9 जून को बाहर निकलेंगे। इससे पहले साल 2014 में दो प्रोफेसरों ने 73 दिन पानी में बिताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था। इस लेख के माध्यम से हम प्रोफेसर जोसेफ के विश्व रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
प्रोफेसर जोसेफ ने 74 दिन पूरा होने पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है कि उन्होंने पानी में रहते हुए रिकॉर्ड तोड़ने का 73वां दिन पूरा कर लिया है। वह खुश है कि खोज के प्रति उनकी जिज्ञासा उन्हें यहां तक लेकर आई है। उन्होंने लिखा है कि पहले दिन से अंतिम तक उनका यह लक्ष्य केवल आने वाली पीढ़ियों के लिए नहीं, बल्कि उन वैज्ञानिकों के लिए भी है, जो पानी के अंदर और चरम परिस्थितियों में मानव शरीर पर अध्ययन करते हैं। वहीं, उन्होंने लिखा कि यह रिकॉर्ड तोड़कर उनका मिशन समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि अभी उन्हें और 23 दिनों तक पानी के अंदर ही रहना है। इस दौरान वह अपनी खोज के प्रति नई-नई चीजें सीखेंगे।
पानी में की कसरत
प्रोफेसर जोसेफ ने पानी के अंदर अपने 74वें दिन अंडे और Salmon खाया। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रेचेबल बैंड की मदद से कसरत की और कुछ पुश-अप्स भी लगाए। वह अपने आपको फीट रखने के लिए इस तरह की कसरत किया करते हैं।
विशेषज्ञों की टीम रख रही है नजर
डॉ. जोसेफ पर डॉक्टरों की एक विशेष टीम नजर रख रही है। क्योंकि, यह पहली बार है, जब कोई व्यक्ति पानी में इतने अधिक समय तक रह रहा है। ऐसे में उनकी हर हरकत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। साथ ही मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञानिक की टीम भी उनके व्यवहार पर नजर रख रही है।
100 दिन बाद धरती पर रखेंगे कदम
प्रोजेक्ट नेप्च्यून के तहत पानी में 30 फीट की गहराई में उतरे डॉ. जोसेफ यह पता लगाना चाहते हैं कि पानी के अंदर रहकर किसी भी मानव शरीर पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है। साथ ही पानी में चरम परिस्थितियों( Extreme Conditions) में भी इंसानों पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है। ऐसे में उन्होंने इसके लिए 100 दिनों का टार्गेट पूरा किया है। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा था कि वह पानी के अंदर सिर्फ धूप की कमी महसूस कर रहे हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation